Yamaha Sports Bike : युवाओं का दिल आजकल स्पोर्ट्स बाइक पर ज्यादा अटका हुआ है. चाहे टशन मारना हो या फिर रोला काटना हो, युवा धाकड़ लुक वाली स्पोर्ट्स बाइक लेना ही पसंद करते है. इसी बीच यामाहा ने भी सभी स्पोर्ट्स बाइक की हेकड़ी निकालकर नई बाइक लॉन्च की है, जिसका नाम है Yamaha MT-15 V2 (यामाहा एमटी 15 वी2), इसका लुक और डिज़ाइन एकदम दबंग स्टाइल में दिया गया है.
यह बाइक इतनी जबर्दस्त और तूफानी लुक के साथ दबंग स्टाइल में दी गई है कि युवा इसको देख ही इसको लेने की सोच बना रहे है. इसमें मौजूद इंजन केटीएम की स्पोर्ट्स बाइक्स को भी अच्छी खासी तगड़ी टक्कर देने में सफल रहने वाला है. इसके अलावा इसके फीचर्स काफी सारे दिए गए है, साथ ही सभी सेफ्टी और इमरजेंसी ब्रेक सिस्टम का भी खासा ध्यान रखा गया है. आईए जान लीजिए इस स्पोर्ट्स बाइक की पूरी जानकारी नीचे इस आर्टिकल में पूरी डिटेल से.
Yamaha MT-15 V2 Engine Details
इस Yamaha MT-15 V2 (यामाहा एमटी 15 वी2) बाइक में आपको एकदम तगड़ा और फर्राटेदार सॉलिड इंजन दिया जा रहा है. इसमें आपको दिया जा रहा है एक 155cc वाला VVA लिक्विड कूल्ड इंजन, जो 18hp की पावर और 14Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम रहने वाला है. अगर माइलेज को लेकर बात की जाए तो इस Yamaha MT-15 V2 यामाहा एमटी 15 वी2 स्पोर्ट्स बाइक में आपको तकरीबन 56.87kmpl तक का माइलेज प्रदान होगा.
Yamaha MT-15 V2 Features Specification
Features के मामले में इस यामाहा की बाइक में आपको न्यू LED हेडलाइट, दोनों पहियों में डिस्क ब्रेक, यूएसबी चार्जिंग प्वाइंट, टर्न बाय टर्न नेविगेशन, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट, डिजिटल क्लस्टर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्मार्टफोन और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एंड एसएमएस अलर्ट आदि जैसे तमाम डिजिटल फीचर्स दिए जा रहे है.
Yamaha MT-15 V2 Price
New Yamaha MT-15 V2 (यामाहा एमटी 15 वी2)
2023 बाइक की कीमत इंडियन ऑटो सेक्टर में टू व्हीलर सेक्शन में ₹1,68,400 रुपए रखी है, जो की इसकी दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत है.
तूफानी फीचर्स में Mahindra Bolero की दस्तक ने दी Innova को मात, दबंग लुक देख फिदा हुए लोग
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे