Home ऑटो 61991 रुपये में मिल रहा ये स्टाइलिश EV Scooter, हाई स्पीड और...

61991 रुपये में मिल रहा ये स्टाइलिश EV Scooter, हाई स्पीड और सॉलिड बॉडी

Yo Edge एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है और न ही इसे रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है।

Yo Edge EV Scooter: सस्ते ईवी स्कूटर हमेशा मार्केट में हाई डिमांड में रहे हैं। इसी कड़ी में एक स्कूटर है Yo Edge EV Scooter.इस स्कूटर को खास न्यू जनरेशन को ध्यान में रखकर बनाया गया है। इसमें सभी एडवांस सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। आइए आपको इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में बताते हैं।

EV Scooter में धाकड़ लुक्स 

इस EV Scooter में रियर सीट पर बैक रेस्ट दिया गया है, इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। स्कूटर में USB चार्जर पोर्ट मिलता है, जिससे चलते स्कूटर पर आप मोबाइल और लैपटॉप चार्ज कर सकते हैं। यह स्कूटर सिंपल हैंडलबार, रियर व्यू मिरर और बड़ी हेडलाइट के साथ आता है। इसकी सीट हाइट 700 mm की रखी गई है।

EV Scooter का चार्जिंग टाइम 

किफायती कीमत पर मिलने वाले इस स्कूटर में सड़क पर 25 kmph की टॉप स्पीड जनरेट होती है। स्कूटर में सेफ्टी के लिए ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। ये इलेक्ट्रिक स्कूटर 7 से 8 घंटे में 0 से 100% तक चार्ज हो जाता है। इसमें अलॉय व्हील के साथ डुअल कलर ऑप्शन आते हैं। ये स्कूटर 180 किलो तक का वजन बेहद आसानी से लेकर चल सकती है।

EV Scooter की कीमत 

Yo Edge ये स्मार्ट स्कूटर शुरुआती कीमत 61991 रुपये ऑन रोड पर मिलता है। ये लाइट वेट स्कूटर है, इसमें 59 kg का वजन है। जिससे इसे घर के बच्चे, महिलाएं और बुजुर्ग सभी आसानी से सड़क पर कंट्रोल कर सकते हैं। ये हाई रेंज स्कूटर है, जो एक बार फुल चार्ज होने पर 60 km की ड्राइविंग रेंज देता है। इसे चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत नहीं है और न ही इसे रजिस्टर्ड करवाना पड़ता है।

EV Scooter में ये फीचर्स

  • ये स्कूटर आरामदायक सफर के लिए सिंगल पीस सीट के साथ ऑफर किया जा रहा है।
  • इस स्मार्ट स्कूटर में रियर सीट पर बैक रेस्ट मिलता है।
  • इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसे स्टाइलिश लुक देते हैं।
  • यह स्कूटर सिंपल हैंडलबार और रियर व्यू मिरर के साथ आता है।
  • स्कूटर में बड़ी हेडलाइट और शॉर्प फ्रंट लुक मिलता है।
  • इसमें बड़ा लेग स्पेस और स्लीक लुक टेललाइट और टर्न इंडीकेटर दिया गया है।

ये भी पढ़ें:आने वाली है Hyundai की ये नई SUV, क्रेटा से एक कदम आगे और इनोवा को देती है टक्कर

ये भी पढ़ें:Yamaha के इस स्कूटर में गाड़ियों जैसे फीचर्स, हाई क्लास लुक और कीमत…

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।
Exit mobile version