
8th Pay Commission DA DR Hike Update: नए साल में केंद्र सरकार ने अपने लाखों कर्मचारी और पेंशनर्स पर सौगातों की बरसात शुरू कर दी है। नए साल में केंद्र सरकार ने अपने एक करोड़ से अधिक केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को 8वें वेतन आयोग के गठन का पहला तोहफा दिया है। 16 जनवरी को प्रधानमंत्री मोदी की अगुवाई में केंद्रीय कैबिनेट ने आठवें वेतन आयोग के गठन को अपनी मंजूरी दे दी है। अब जल्द की इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। साथ ही आठवें वेतन आयोग के अध्यक्ष और दो सदस्यों की भी नियुक्ति करेगी।
सबकुछ ठीक रहा तो अगले एक साल में आयोग अपनी सिफारिशों की रिपोर्ट केंद्र सरकार को सौंप देगी। जिससे अगले साल एक जनवरी, 2026 से आठवें वेतन आयोग को लागू करने का रास्ता साफ हो सकेगा। पिछले आयोगों की तरह आठवें वेतन आयोग की सिफारिशों के तहत वेतन में संशोधन की संभावना है। वेतन आयोग की सिफारिशों के आधार पर सरकार कर्मचारी और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत को समायोजित कर सैलरी और पेंशन में बढ़ोतरी का आधार तय करती है।
2.57 से बढ़ाकर 2.86 हो सकता है फिटमेंट फैक्टर
ऐसे में पिछले अन्य वेतन आयोग के रिकॉर्ड को आधार पर उम्मीद की जा रही है कि 8वें वेतन आयोग के लागू होने के बाद कर्मचारियों की सैलरी और पेंशनभोगियों के पेंशन में बंपर इजाफा देखने को मिल सकता है। खबरों की मानें तो आठवें वेतन आयोग में फिटमेंट फैक्टर को 2.57 से बढ़ाकर 2.86 किया जा सकता है। अगर ऐसा होता है तो फिर कर्मचारियों की न्यूनतम बेसिक सैलरी 18,000 रुपये से बढ़कर 51,480 रुपये और पेंशनर्स की मिनिमम पेंशन 9,000 रुपये से बढ़कर 25,740 रुपये हो सकती है।
खत्म होगा महंगाई भत्ता और राहत में बढ़ोतरी का इंतजार
केंद्र की मोदी सरकार की ओर से आठवें वेतन आयोग के गठन का तोहफा मिलने के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के तहत महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में बढ़ोतरी का इंतजार है। अगले महीने इन्हें सैलरी और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है। इसके साथ ही इन्हें एरियर भी मिलेगा। साल 2024 के दूसरे छमाही के अब तक जुलाई, अगस्त, सितंबर और अक्टूबर 2024 के महंगाई के AICPI आंकड़े चुके हैं, जबकि नवंबर और 31 दिसंबर के आंकड़े का इंतजार है। अब नवंबर और दिसंबर का नंबर एक साथ 31 जनवरी को रिलीज किया जा सकता है।
डीए और डीआर में तीन फीसदी बढ़ोतरी की उम्मीद
ताजा AICPI आंकड़ों के ट्रेंड के हिसाब से इस बार भी केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते और पेंशर्स के महंगाई राहत में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हो मुमकिन है। अगर ऐसा होता है तो यह लगातार दूसरी बार होगा जब महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में तीन फीसदी की बढ़ोतरी होगी। इससे पहले साल 2024 के पहले छमाही में भी महंगाई भत्ते में तीन फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। जिसके बाद डीए और डीआर 50 फीसदी से बढ़कर 53 फीसदी हो गया था। ऐसे में दूसरी छमाही में भी महंगाई भत्ते और राहत में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होती है यह मौजूद 53 फीसदी से बढ़कर 56 प्रतिशत हो जाएगा। ऐसे नए साल 2025 में केंद्रीय कर्मचारी और पेंशनर्स को केंद्र सरकार की ओर से डीए और डीआर में बढ़ोतरी का बड़ा तोहफा मिल सकता है।
6,480 रुपये का सालाना फायदा
इससे केंद्र सरकार करीब 48 लाख कर्मचारी और 67 लाख पेंशनर्स को सीधा फायदा होगा। इनकी सैलरी और पेंशन में बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। आपको बता दें कि महंगाई भत्ते का गणना कर्मचारियों के मूल वेतन के आधार पर होता है… एक कैलकुलेशन के मुताबिक डीए में 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने से 18,000 रुपए की बेसिक सैलरी वाले केंद्रीय कर्मचारियों को 540 रुपये प्रति महीने और 6,480 रुपये सालाना के हिसाब से फायदा होने की उम्मीद है।
बेसिक सैलरी 18,000 रुपए प्रति महीने पर गणना
नया महंगाई भत्ता (56%) 10,080 प्रति महीने
मौजूदा महंगाई भत्ता (53%) 9540 प्रति महीने
कितना बढ़ा कैलकुलेशन 10,080-9540= 540 प्रति प्रति महीने
सैलरी में सालाना बढ़ोतरी 540X12= 6,480 रुपए प्रति वर्ष
अधिकारियों को 20,484 रुपये का फायदा
वहीं अगर कैबिनेट सेक्रेटरी समेत अन्य उच्च लेवल के अधिकारी जिनकी बेसिक सैलरी 56,900 रुपये प्रति महीना है उन्हें 1,707 रुपये मासिक और 20,484 रुपए सालाना की दर से फायदा हो सकता है।
मैक्सिमम बेसिक सैलरी 56,900 रुपए पर DA में बढ़ोतरी का कैलकुलेशन
बेसिक सैलरी= 56,900 रुपए प्रति महीने
नया महंगाई भत्ता (56%)= 31,864 रुपए प्रति महीने
मौजूदा महंगाई भत्ता (53%)= 30,157 प्रति महीने
कितना महंगाई भत्ता बढ़ा = 31,864-30,157= 1707 प्रति महीने
सालाना सैलरी में इजाफा = 1707X12= 20484 रुपए सालाना
सैलरी में बढ़ोतरी के साथ एरियर भी मिलेगा!
दरअसल 7th Pay Commission के मुताबिक केंद्र सरकार साल में दो बार हर 6 महीने के अंतराल पर श्रम मंत्रालय की ओर से जारी AICPI आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की समीक्षा करती है। इसका मकसद महंगाई में बढ़ोतरी के कारण कर्मचारी और पेंशनर्स के जीवन-यापन में कोई परेशानी न हो। डीए और डीआर में पहली बढ़ोतरी जनवरी और दूसरी जुलाई महीने से लागू होता है। उम्मीद की जा रही है कि अगले महीने के अंतिम तक केंद्र सरकार महंगाई भत्ते और राहत में बढ़ोतरी का ऐलान कर सकती है। ऐसे में होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को बढ़ी हुई सैलरी के साथ-साथ जनवरी और फरवरी महीने का एरियर भी मिल सकता है। हालांकि इसको लेकर सरकार की ओर से अभी कोई औपचारिक ऐलान या फिर सूचना नहीं दी गई है।