Home बिजनेस Aaj Ka Sone Ka Bhav 25 June : अरे वाह, इतना ज्यादा...

Aaj Ka Sone Ka Bhav 25 June : अरे वाह, इतना ज्यादा सस्ता हो गया सोना! जाने 14 से 24 कैरेट का कितना गिरा रेट

Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold Price Today 25 June : लगातार तीसरे हफ्ते सोना सस्ता हुआ है। अब आप 34161 रुपये में 10 ग्राम सोना खरीद सकते हैं।

Aaj Ka Sone ka Bhav, Gold news, Gold Price Today, Gold Price Update, Gold Silver Price, Gold Silver Price Today, Gold Silver Price Update
Aaj Ka Sone Ka Bhav

Aaj Ka Sone Ka Bhav, Gold Price Today 25 June : अगर आपके घर में बहन, बेटी या फिर किसी सगे संबंधी की शादी या फिर कोई शुभ कार्य होने वाला है और आपको सोने-चांदी या फिर ज्वैलरी खरीदना है तो तो आपको अपने शहर में आज का गोल्ड और सिलवर रेट जरूर जान लेना चाहिए।

पिछले चार कारोबारी दिनों से देश में सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। इस गिरावट के बाद सोना 58000 हजार रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी लुढ़कर 68000 रुपये प्रति किलो के करीब बिक रही है। आपको बता दें कि पिछले कुछ कारोबारी हफ्ते में सोने और चांदी की कीमत में लगातार बड़ी गिरावट दर्ज की गई है।

इंडियन बुलियन मार्केट में इस कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 23 जून 2023 को सोना गिरकर 58395 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार 16 जून 2023 को सोना 59582 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ था। यानी पिछले एक हफ्ते में सोना 1187 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता हुआ।

इससे पहले पिछले कारोबारी हफ्ते (12 से 16 जून) 394 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता हुआ था। वहीं इसस पहले (5 से 9 जून) कारोबारी हफ्ते में सोना 332 रुपये प्रति 10 की दर से सस्ता हुआ था।

वहीं पिछले कारोबारी आखिरी दिन शुक्रवार (23 जून) को चांदी 68304 रुपये प्रति किलो से स्तर पर बंद हुई। जबकि पिछले कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (17 जून 2023 को) चांदी  72420 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी। इस तरह पिछले एक हफ्ते में चांदी 4116 रुपये सस्ती हुई है। इससे पिछले कारोबारी हफ्ते में चांदी 1257 रुपये सस्ती हुई है।

दो दिनों की छुट्टी के बाद अब सोमवार को जारी होगा नया रेट

आपको बता दें कि शनिवार और रविवार की छुट्टी के कारण को इंडियन बुलियन मार्केट बंद रहता है। इस दौरान कोई ट्रेडिंग नहीं होती है। इसलिए सोने और चांदी के नए रेट अब सोमवार को जारी होंगे। फिलहाल शुक्रवार के रेट पर ही सर्राफा बाजार में सोने और चांदी की खरीद बिक्री हो रही है।

शुक्रवार को सोना-चांदी का ये रेट था

गौरतल है कि इस कारोबारी हफ्ते के पांचवें और आखिरी दिन शुक्रवार को सोना (Gold Silver Price Update 23 June 2023) 259 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता हुआ। जबकि चांदी की कीमत में 705 रुपये प्रति किलो की दर से बड़ी गिरावट दर्ज की। इसके बाद सोना गिरकर करीब 58395 प्रति 10 ग्राम तो चांदी लुढ़कर 68304 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई।

इससे पहले गुरुवार को सोना (Gold Silver Price Update 22 June 2023) 210 रुपये प्रति 10 ग्राम के हिसाब से सस्ता होकर 58654 रुपये पर बंद हुआ था, जबकि चांदी 1124 रुपये की गिरावट के साथ 69009 रुपये प्रति किलो के स्तर पर ही बंद हुई थी।

यह भी पढ़ें- Gold Buying Tips : क्या होता है कैरेट, जानें कौन सा सोना खरीदना चाहिए ?

14 Carat से 24 Carat Gold Rate

इस तरह शुक्रवार 23 June 2023 को 24 Carat Cold Rate 259 रुपया सस्ता होकर 58395 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 258 रुपया गिरकर 58161 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 237 रुपया लुढ़ककर के साथ 53490 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 195 रुपया नरमी के साथ 43796 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

14 Carat से 24 Carat Gold Rate

  • 24 Carat Cold Rate 259 रुपया सस्ता होकर 58395 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 23 Carat Gold Rate सोना 258 रुपया गिरकर 58161 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 22 कैरेट वाला सोना 237 रुपया लुढ़ककर के साथ 53490 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 18 Carat Gold Rate सोना 193 रुपया नरमी के साथ 43796 रुपये प्रति 10 ग्राम।
  • 14 Carat Gold Rate सोना 152 रुपये की गिरावट के साथ 34161 रुपये प्रति 10 ग्राम।

यह भी पढ़ें- Right Time to Buy Gold : 64,000 रुपये तक पहुंच सकता है सोना, जानें खरीददारी का सही समय

सोना उच्चतम स्तर से 3190 रुपये तो चांदी 9976 रुपये सस्ती

इस तरह सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 3190 रुपये प्रति 10 ग्राम और तो चांदी करीब 9976 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। गौरतलब है कि सोने का महंगाई सबसे उच्चतम स्तर 61,585 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी का 77,280 रुपये प्रति किलो है।

यह भी पढ़ें- Gold Buying Tips : ऐसे खरीदें सोना, नहीं लगेगा चूना

देश के बड़े शहरों में सोने-चांदी के ताजा रेट

दिल्ली (Delhi):
पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर
डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर

मुंबई (Mumbai):
पेट्रोल- 106.31 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.27 रुपये प्रति लीटर

कोलकाता (Kolkata):
पेट्रोल- 106.03 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 92.76 रुपये प्रति लीटर

चेन्नई (Chennai):
पेट्रोल- 102.63 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.24 रुपये प्रति लीटर

बंगलुरु (Bangalore):
पेट्रोल- 101.94 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 87.89 रुपये प्रति लीटर

चंडीगढ़ (Chandigarh):
पेट्रोल- 96.20 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 84.26 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम (Gurugram):
पेट्रोल- 97.18 रुपये प्रति लीटर
डीजल 90.05 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ (Lucknow):
पेट्रोल- 96.57 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.76 रुपये प्रति लीटर

नोएडा (Noida):
पेट्रोल- 96.57 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 89.96 रुपये प्रति लीटर

भोपाल (Bhopal):
पेट्रोल- 108.67 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 93.93 रुपये प्रति लीटर

इंदौर (Indore):
पेट्रोल- 108.74 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 94.01 रुपये प्रति लीटर

जयपुर (Jaipur):
पेट्रोल- 108.48 रुपये प्रति लीटर
डीजल- 93.72 रुपये प्रति लीटर

पटना (Patna):
पेट्रोल 107.24 रुपये प्रति लीटर
डीजल 94.04 रुपये प्रति लीटर

नोट- एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में इसके रेट्स में अंतर दिखता है। इस पर GST समेत अन्य टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version