
Adani Group Share : भारत के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अड़ानी की कई लिस्टेड कंपनियां हैं। किसी ना किसी कंपनी के स्टॉक कभी बढ़ते बाईं तो कभी गिरते हैं। अपने स्टॉक्स की वजह से Adani Group Share हमेशा से ही खबरों में बने रहते हैं। खबरों के मुताबिक Adani Groups के शेयर वापस से अपने चढ़ाव के कारण खबरों में आ रही हैं। Adani Groups की लिस्टेड 10 कंपनियों में से फिलहाल 8 कंपनी के शेयर में चढ़ाव आ रहा हैं और बाक़ी के 2 के दो कंपनियों के शेयर में गुरावट आ रही हैं।
कौन कौन सी हैं Adani Groups की लिस्टेड कंपनियां ?
अड़ानी ग्रुप्स की लिस्टेड 10 कंपनियों की बात करे तो उनमें अड़ानी एंटरप्राइजेज लिमिटेड, अड़ानी ग्रीन एनर्जी, अड़ानी ट्रांसमिशन, अड़ानी टोटल गैस लिमिटेड, अड़ानी पोर्ट एंड स्पेशल इकोनॉमिक जोन, अड़ानी पॉवर, अड़ानी विल्मर, अंबुजा सीमेंट, एसीसी और एनडीटीवी हैं।
इनमें से सबसे ज्यादा जाने वाली कंपनियों में एनडीटीवी और अंबुजा सीमेंट शामिल हैं।
कौनसी हैं Adani Groups के सबसे महंगें स्टॉक्स जिनमे उछाल नजर आया हैं ?
बात करे अड़ानी एंटरप्राइसेस की तो उसके स्टॉक का भाव पहले 2,485.65 रुपए थी जो अब 0.71 फीसदी से बढ़ कर 2503.25 रुपए हो गई हैं। दूसरे स्थान पर एसीसी सीमेंट के स्टॉक्स हैं जिनका प्राइस 0.12 फीसदी बढ़ कर 1852.20 रुपए हो गये हैं। तीसरे नंबर पर अड़ानी ग्रीन एनर्जी हैं जो 0.25 फीसदे के उछाल के साथ अभी 962.60 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहा हैं। चौथे और पांचवे नंबर पर अड़ानी ट्रांसमिशन और अड़ानी पोर्ट्स एंड स्पेशल एवोनोमिक जॉन हैं जो अभी 1.51 और 0.41 फीसदी के उछाल के साथ फिलहाल 827 और 742.50 रुपए पर ट्रेडिंग कर रहे हैं।
Adani Groups के कौनसे दो स्टॉक गिरावट में गये हैं ?
अड़ानी ग्रुप के दस में से आठ स्टॉक्स उछाल में ट्रेडिंग कर रहे हैं वही बाक़ी के दो स्टॉक्स अभी गिरावट में चल रहे हैं। गिरावट में चलने वाले स्टॉक्स में पहली कंपनी का नाम हैं अड़ानी विल्मर जो 1.04 फीसदी से गिरावट में जा रही हैं। गिरावट की वजह से अड़ानी विल्मर के स्टॉक 426.65 रुपए के होकर ट्रेडिंग कर रहे हैं। वही बात करे दूसरी कंपनी की तो वह एनडीटीवी हैं। इस शेयर में कुल 1.83 फीसदी कि गिरावट हैं और उसके बाद यह स्टॉक 238.10 रुपए के स्तर पर ट्रेडिंग कर रहा हैं ।
क्या हैं बाक़ी के तीन स्टॉक्स का हाल ?
ऊपर हमने अड़ानी ग्रुप्स के सात स्टॉक्स की बात करी हैं जिनमे में पांच में उछाल तो दो में गिरावट नजर आयी हैं। अब अड़ानी ग्रुप्स की लिस्टेड कंपनी में से तीन कंपनियां बचती हैं जिनके शेयर फिलहाल उछाल में ट्रेडिंग कर रहे हैं। उनमें से पहली कंपनी हैं अड़ानी टोटल गैस जिसके शेयर 0.57 फीसदी के उछाल से 672.90 रुपए पर आ गया हैं। बाकी की दो कंपनियां हैं अंबुजा सीमेंट और अड़ानी पॉवर जिनके शेयर 0.70 और 0.45 के उछाल से 461.55 और 270.45 रुपए दर से ट्रेडिंग कर रहे हैं।
(यह खबर विधान न्यूज में इंटर्न कर रहीं कशिश नागर ने तैयार की है)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें