8th Pay Commission : आठवे पे कमीशन के बाद केंद्रीय कर्मचारियों को एक और बड़ी खुशखबरी मिलने वाली है। जी हां सही सुना आपने सरकार मार्च में कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। हर 6 महीने पर सरकार के द्वारा केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ाया जाता है और इस बार मार्च में यह महंगाई भत्ता बढ़ाया जा सकता है।
जानिए कैसे होती है महंगाई भत्ते की गणना ( 8th Pay Commission )
सातवें वेतन आयोग के अंतर्गत महंगाई भत्ते की गणना AICPI ( India customer price index ) के आधार पर की जाती है। आपको बता दे जुलाई से दिसंबर 2024 तक के AICPI इंडेक्स के आंकड़ों के आधार पर महंगाई भत्ता तय किया जाएगा और फिर सरकार तय करेगी कि महंगाई भत्ते में कितना इजाफा करना है।
सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महंगाई भत्ते में 3% तक की बढ़ोतरी हो सकती है। केंद्रीय कर्मचारी के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का फैसला मुख्य रूप से ऑल इंडिया कस्टमर प्राइस इंडेक्स के आधार पर किया जाता है। महंगाई भत्ते में 3% की बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में भी अच्छी खासी बढ़ोतरी हो सकती है।
बता दे कि केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते की बढ़ोतरी की औपचारिक घोषणा मार्च में की जाती है और उम्मीद है कि 2025 में होली से पहले सरकार केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशन भोगियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कर सकती है। महंगाई भत्ते का पैसा मार्च अप्रैल की सैलरी के साथ आएगा।
कर्मचारियों को मिला है आठवीं वेतन आयोग का तोहफा
बीते दिन ही केंद्र की मोदी सरकार ने कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान किया। महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी होने से केंद्रीय कर्मचारियों की सैलरी में जबरदस्त उछाल देखने को मिलेगी। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्दी इसके लिए एक कमेटी का गठन होगा और 2026 में जनवरी के महीने में आठवां पे कमिशन लागू किया जा सकता है। इससे केंद्रीय कर्मचारियों के साथ पेंशनर्स को भी काफी ज्यादा फायदा मिलेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।