Agra Banke Bihari Mandir Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलने पर हंगामें के वृंदावन के संत ने उठाए सवाल

Agra Banke Bihari Mandir Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में चर्बी मिलने पर हंगामें के बीच वृंदावन के संतों ने भी यहां के मंदिरों के बाहर मिलने वाले प्रसाद पर सवाल उठाए हैं और स्थानीय प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है।

Agra Banke Bihari Mandir Prasad Controversy: तिरुपति बालाजी के प्रसाद में पशुओं की चर्बी और मछली तेल मिलने के बाद से देशभर में हंगामा मचा हुआ है। इसको लेकर पूरे देश में गुस्सा है। संत समाज के साथ-साथ सनातन धर्म में आस्था रखने वाले सभी लोग आरोपियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं। साथ ही अब देश भर के मंदिरों में चढ़ने वाले और बाहर मिलने वाले प्रसाद पर भी सवाल उठने लगे हैं।

इस बीच, वृंदावन स्थित बांके बिहारी मंदिर में चढ़ने वाले प्रसाद पर सवाल उठे हैं। मथुरा के विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के सेवाधिकारी आशीष गोस्वामी का कहना है कि धर्म की रक्षा करना हमारी पहली जिम्मेदारी है।
उन्होंने कहा कि बांके बिहारी मंदिर के भोग की शुद्धता और प्रसाद बनाने में पवित्रता का खास ख्याल रखा जाता है। ठाकुर जी को जो भोग लगता है वो मंदिर की रसोई में ही बनाया जाता है और वहीं की गौशाला की गायों के घी-दूध और दही से बनता है।

मंदिरों में बनने वाले इस प्रसाद की शुद्धता और पवित्रता का ख़ास खयाल रखा जाता है। साथ ही अशीष गोस्वामी ने धार्मिक स्थलों पर प्रसाद की शुद्धता और पवित्रता पर जोर दिया।उन्होंने कहा कि हमारी जिम्मेदारी है कि हम अपने सनातन धर्म, हिंदू संस्कृति और मंदिरों की शुद्धता बनाए रखें। भगवान के प्रसाद को शुद्ध और पवित्र रखना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।

देखिए विधान न्यूज की ये खास रिपोर्ट- 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles