
ATM Transaction Charges: आज के समय में ज्यादातर लोग एटीएम कार्ड का इस्तेमाल करते हैं। जहां भी जरूरत पड़े लोग आसानी से कैश निकाल सकते हैं लेकिन 1 MAY से एटीएम से पैसा निकालना या बैलेंस चेक करना आपके लिए खर्चीला हो जाएगा। रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन आफ इंडिया के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। जल्दी एटीएम से पैसा निकालना महंगा होने वाला है। तय लिमिट के बाद अगर आप पैसा निकलेंगे तो आपको ₹17 की जगह अब 19 रुपए देने होंगे। बैलेंस चेक करने के लिए पहले ₹7 देने होते थे लेकिन अब आपको ₹9 देने होंगे।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो 1 मई से नियमों में बदलाव होने वाला है। होम बैंक नेटवर्क के बाहर अगर किसी अन्य एटीएम से आप ट्रांजैक्शन करते हैं या बैलेंस चेक करते हैं तो आपको चार्ज देना होगा यह बढ़ोतरी भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम (NPCI) के प्रस्ताव के आधार पर RBI द्वारा अनुमोदित संशोधन का हिस्सा है.
1 मई से कितना बढ़ेगा चार्ज (ATM Transaction Charges)
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अगर ग्राहक अपने होम ब्रांच के अलावा किसी अन्य ब्रांच से पैसे निकालते हैं तो उन्हें हर ट्रांजैक्शन के लिए ₹17 चार्ज देना पडता था जो की एक में से बढ़कर 19 रुपए हो जाएगा। अब एटीएम से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए आपको ₹7 शुल्क देना होगा।
यहां पर बता दें कि ये चार्ज तब लागू होते हैं, बैंक यूजर अपनी फ्री मंथली ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद पैसे निकालते हैं। मेट्रो शहरों में होम बैंक के अलावा दूसरे बैंक के एटीएम से फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट पांच तय की गई है, जबकि नॉन मेट्रो सिटीज में इस फ्री ट्रांजैक्शन की लिमिट तीन है।
व्हाइट लेवल ATM ऑपरेटर्स कर रहे थे मांग
ATM Withdrawl Fee Hike की मांग लगातार व्हाइट-लेबल एटीएम ऑपरेटर्स के द्वारा की जा रही थी. उनका तर्क था कि बढ़ती परिचालन लागतों को देखते हुए पुरानी फीस कम है. एनपीसीआई के प्रस्ताव को आरबीआी की मंजूरी के बाद अब छोटे बैंकों पर दबाव ज्यादा बढ़ने की आशंका है. दरअसल, वे अपने सीमित इंफ्रास्ट्रक्चर के कारण दूसरे बैंकों के एटीएम नेटवर्क पर बहुत ज्यादा निर्भर हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।