Home बिजनेस Bank Account Security: रहें अलर्ट! बिना OTP के भी बैंक अकाउंट हो...

Bank Account Security: रहें अलर्ट! बिना OTP के भी बैंक अकाउंट हो रहे खाली, कहीं लग ना जाए चूना, इन बातों का रखें ध्यान

Bank Account Security: आजकल साइबर क्राइम इतना बढ़ गया है कि बिना ओटीपी के भी बैंक अकाउंट से पैसा गायब हो रहा है, ऐसे में आपको अलर्ट रहने की जरूरत है।

Bank Account Security: जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी में हम आगे बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे चोरी और बेईमानी करने वाले लोगों का हौंसला काफी बुलंद हो रहे है। बता दें कि अब किसी को फसाने के लिए नए-नए हरकण्डे अपना रहे है। कई नए तरीकों से लोगों को ठग रहे हैं। सबसे पहले यह ऑनलाइन साइबर क्राइम करने वालेआपको फेक ( झूठी ) कॉल करते थे और कार्ड का नंबर पूछ कर वन टाइम पासवर्ड भेजकर ठग लिया करते थे, आपके पासवर्ड बताते ही अकाउंट से सारे पैसे उड़ा दिया करते थे। हालांकि अब यह ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले चोर और भी ज्यादा चालाक और शातिर हो गए हैं।

अब इनकी नई करतूतें सामने आ रही है। अब बिना ओटीपी के ही लोगों के अकाउंट से पैसे उड़ाने की तरकीब इन्होंने ढूंढ ली है। इस मामले को अब सरकार भी गंभीरता से ले रही हैं। भारत के केंद्रीय गृह मंत्रालय ने इस पूरे मामले पर चिंता जाहिर की है और सरकार द्वारा साइबर सुरक्षा के मद्देनजर उपयुक्त कदम उठाने की बात की है, इसके साथ ही लोगों को सजग रहने की चेतावनी भी दी गई है।

Bank Account Security: सरकार ने उठाएं है कई नियम

ऑनलाइन फ्रॉड को रोकने के लिए भारत सरकार ने कई नियम बदले हैं और कई तरह के तरीके भी अपनाएं हैं, और ऑनलाइन फ्रॉड करने वाले लोग नई-नई तकनीक अपनाकर लोगों का पैसा उड़ा लेते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हैं कि गृह मंत्रालय ने लोगों को साइबर क्राइम से सुरक्षित रहने के लिए कहा है। किसी भी तरह के फ्रॉड शातिर बच सके और इसके अलावा भी इस तरह के लोगों को फ्रॉड को अंजाम देने के तरीको से लोगों को जागरूक कराया जा रहा है कि ताकि उनके साथ कोई धोखा करना चाहे तो लोग उसके जाल में न फंसे और उनका अकाउंट सेफ रहें।

ध्यान रखें ये बातें

किसी को अपने बैंक से जुड़ी कोई जानकारी शेयर ना करें।

कोई ओटीपी या मेल पर क्लिक ना करें।

बैंक अधिकारी या कॉल सेंटर एक्जयूकिटिव की कॉल पर बैंक से रिलेटड जानकारी शेयर ना करें।

अपने बैंक अकाउंट के लिए हमेशा अलर्ट रहें।

Also Read:- Bank of India FD Scheme: 7% से ज्यादा ब्याज पाने के लिए बैंक ऑफ इंडिया की इस स्कीम में करें निवेश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।

Exit mobile version