Home बिजनेस Bank Account Update: आपके बैंक अकाउंट में गलती से आया किसी और...

Bank Account Update: आपके बैंक अकाउंट में गलती से आया किसी और का पैसा तो क्या करें? यहां जानें

Bank Account Update: अचानक आपके खाते में कोई फंड आ गया है तो आप क्या करोगे, इसके लिए परेशान होने की जरूरत नहीं हैं बस कुछ खास बातों को फॉलो करना है।

Bank Account Update: आपका भी बचत या चालू खाता है और आपके अकाउंट में रेगुलर ट्रांसेक्शन के साथ-साथ कहीं से अननोन पैसा अगर डेबिट हो जाए तो आप अचानक से परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको बस कुछ खास बातों का ध्यान रखना है तो चलिए जानते हैं

इन बातों का रखें खास ध्यान

बहुत से लोग अपने बैंक अकाउंट में आने या जाने वाले पैसे पर ध्यान नहीं देते हैं। और इससे उन्हें परेशानी हो सकती है। इसलिए सबसे पहले आपको ये जानने कि जरूरत है कि आपके अकाउंट में ये पैसा कहां से आया है और साथ ही इसके डिपॉजिट से जुड़ी डिटेल्स को चेक करना है।

बैंक अकाउंट में हर डिपॉजिट या विद्ड्रॉल को देखना चाहिए और फिर चेक करना चाहिए जिससे डिटेल्स को वेरिफाई किया जा सके और ये पता चल सके कि बैंक में आया पैसा किस अकाउंट से है और कब ये ट्रासंफर किया गया है। इसके बाद वहां बैठे बैंक कर्मचारियों से संपर्क जरूर करना चाहिए। और इस ट्रांसेक्शन की डिटेल देनी चाहिए।

सबसे पहले करें ये काम

  • डिपॉजिट राशि की ये जांच सबसे पहले करें कि आया पैसा किसी खाताधारक का हैं या नहीं और किसने इस पैसे को जमा किया है। इस सिच्येशन से निपटने का ये सबसे पहला और खास कदम है।
  • पूरी प्रक्रिया में सबसे अहम बात ये है कि जिस व्यक्ति को गलत डिपॉजिट मिला है, उसे पैसे को अकाउंट से निकालना या उसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।
    ये अहम इसलिए है क्योंकि पैसा उनके इस्तेमाल के लिए नहीं है।
  • बहुत बार लोग ध्यान नहीं देते हैं और वो सिर्फ बैंक अकाउंट में पड़े पैसे को खर्च कर देते हैं। लेकिन ये आपका पैसा नहीं है तो ये नहीं होना चाहिए।
  • जिस व्यक्ति या एंटिटी ने गलत ट्रांसफर किया है उसे राशि को वापस लौटाना चाहिए। या फिर बैंक अधिकारियों के माध्यम से प्रोपर कदम उठाना चाहिए। ऐसा नहीं करने पर आपके खिलाफ एक्शन हो सकता है और अकाउंट को भी फ्रीज किया जा सकता है। इसलिए आपको सावधान होने की जरूरत है और अगर आप समय रहते है सहीं कदम उठा लेते हैं तो आपको किसी तरह की परेशानी नहीं होगी।

और पढ़े- SBI WhatsApp Banking: एसबीआई की व्हाट्सएप बैंकिंग में बैलेंस चेक से मिनी स्टेटमेंट तक मिलेंगी ये सुविधाएं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version