
January 2025 Bank Holidays: साल का महीना चाहे कोई भी है। कई कारणों की वजह से राज्यों के बैंक फिर चाहे वो स्टैट बैंक हो या केन्द्रिय बैंक बंद रहते हैं। बता दें कि इन बैंको में कई कारणों की वजह से छुट्ठियां रहती है। कभी कोई फेस्टिवल की हॉलिडे है या फिर कोई सरकारी छुट्टी है।
साल के पहले दिन के बाद भी कई ऐसे अवसर पड़ रहे हैं जब बैंक बंद रहेंगे जैसे कि गुरु गोविंद सिंह जयंती, इसके अलावा स्वामी विवेकानंद जयंती,और फिर मकर संक्रांति और गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय और धार्मिक त्योहारों की वजह से बैंक बंद रहेंगे। इसलिए जो भी आपके जरूरी काम है उनको पहले ही निपटा लें या फिर छुट्टियों के दिनों को छोड़कर बाकी दिनों में शैड्यूल कर लें। आपके लिए बेहतर रहेगा। कई कारण ऐसे बन जाते हैं जिनकी वजह से बैंक बंद रहते है। चलिए आने वाले 2025 की लिस्ट में कौन-कौन से बैंक क्यों बंद है। इस बारे में जानते हैं..
January 2025 Bank Holidays: इतने दिन रहेंगे बैंक बंद
- नया साल: 1 जनवरी (बुधवार)
- गुरु गोबिंद सिंह जयंती: 6 जनवरी (सोमवार)
- मकर संक्रांति/माघ बिहू/पोंगल: 14 जनवरी (मंगलवार)
गजेटेड अवकाश
- गणतंत्र दिवस: 26 जनवरी (रविवार)
11 और 12 जनवरी को बैंको में शनिवार व रविवार की छुट्टी रहेगी और 13 जनवरी को अवकाश ले लिया जाए तो 14 को मकर संक्रांति की छुट्टी भी आपको मिल रही है ऐसे में आप चाहे तो11 से 14 जनवरी तक फैमली संग लॉन्ग वीकेंड पर जा सकते हैं।
25 दिसंबर यानी क्रिसमस आज भी भारत में बैंक बंद रहेगें। क्रिसमस के बाद यानी कि कल 26 दिसंबर को मिजोरम,नागालैंड समेत मेघालय में बैंक की छुट्टी रहेगी
एक नजर में चेक करें जनवरी के महीने की पूरी लिस्ट
1 जनवरी- नए साल का दिन
6 जनवरी- गुरु गोविंद सिंह जयंती
12 जनवरी- स्वामी विवेकानंद जयंती
14 जनवरी- मकर संक्रांति / पोंगल
14 जनवरी- मोहम्मद हजरत अली / लुई-नगाई-नी का जन्मदिन
26 जनवरी- गणतंत्र दिवस की वजह से बैंक बंद रहेंगे।
ये भी पढ़े- Business Investment: सिर्फ 10,000 की शुरूआत से पैसों की होगी बारिश, इन Top Business से बेहतर कुछ भी नहीं