
Bank Holidays May 2025: मई के महीने की शुरुआत चंद दिनों बाद होने वाली है। इस महीने में बैंकों में लंबी छुट्टियां होने वाली है।रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया नें छुट्टियों की लिस्ट जारी की है और सामने आई लिस्ट के अनुसार मई के महीने में 12 दिन की छुट्टियां रहेगी। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग दिन छुट्टियां रहेंगी। अगर आपको मई के महीने में बैंकों से जुड़े कोई जरूरी कार्य हैं तो आप एक बार छुट्टियों की लिस्ट जरूर चेक कर ले वरना आपको परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
कई बार ऐसा होता है बैंकों में छुट्टियां रहती है और हम बैंक चले जाते हैं ऐसे में हमें परेशानी होती है और हमारा समय खराब हो जाता है। अगर आपको बैंकों से जुड़ा कोई काम है तो आप छुट्टियों की लिस्ट देखकर ही बैंक जाए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है। तो आईए देखते हैं मैं के महीने में बैंकों में छुट्टियों की लिस्ट…
मई में बैंक हॉलिडे की पूरी लिस्ट (Bank Holidays May 2025)
1 मई, 2025 – मजदूर दिवस, महाराष्ट्र दिवस
4 मई, 2025 – रविवार
9 मई, 2025 – रविंद्रनाथ टैगार जयंति
10 मई, 2025 – दूसरा शनिवार
11 मई, 2025 – रविवार
12 मई, 2025 – बुद्ध पूर्णिमा
16 मई, 2025 – स्टेट डे
18 मई, 2025 – रविवार
24 मई, 2025 – चौथा शनिवार
25 मई, 2025 – रविवार
26 मई, 2025 – काजी नजरुल इस्लाम का जन्मदिन
29 मई, 2025 – महाराणा प्रताप जयंति
आपको बता दे कि बैंकों के लिए सभी राज्यों में छुट्टियों की लिस्ट एक जैसी नहीं होती।भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सभी राज्यों की छुट्टियों की लिस्ट अलग-अलग होती है और आरबीआई के ऑफिसियल वेबसाइट पर इस लिस्ट को जारी की जाती है। अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग त्यौहार मनाया जाते हैं इसलिए अलग-अलग दोनों पर छुट्टी रहती है।
ऑनलाइन होते रहेंगे बैंक के सारे काम
बैंकों के बंद रहने के बावजूद भी ग्राहकों को परेशानी नहीं होगी. छुट्टियों के दिन भी लोग ऑनलाइन बैंकिंग की सहायता से अपने सारे काम निपटा सकते हैं. आज के समय में बैंक की ज्यादातर सर्विसेज ऑनलाइन उपलब्ध हैं. इसलिए अवकाश वाले दिन भी आप बहुत से बैंकिंग कार्य घर बैठे ही निपटा सकते हैं। ऑनलाइन अगर आपको कोई काम है तो आपको किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी क्योंकि ऑनलाइन काम जारी करेंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।