Home बिजनेस Beer-Whisky Lover: स्पेशल ऑफर, लो जी 77 रुपए में बीयर, वो भी...

Beer-Whisky Lover: स्पेशल ऑफर, लो जी 77 रुपए में बीयर, वो भी ब्रांडेड, इस दिन और इस जगह मिलेगी, स्टोर करके रख लें

Beer-Whisky Lover: अगर आप भी बीयर वाइन पीने के शौकीन है तो एक दिन ऐसा भी है जिस दिन आप किसी भी ब्रांड की बियर सिर्फ और सिर्फ 77 रूपये में खरीद सकते हैं

Beer
Beer

Beer-Whisky Lover: अगर आप भी शराब या बीयर पीने के शौकीन हैं तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है। बता दें कई रेस्टोरेंट्स और बार में आपको 77 में बीयर का ऑफर मिल रहा है। इस बीयर पर शानदार ऑफर का फायदा आप उठा सकते हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भारत भर के टॉप रेस्तरां और होटलों में कई स्पेशल ऑफर लोगों को दिए जाते हैं

अगर आप खाने- पीने के शौकिन हैं, तो स्वतंत्रता दिवस के मौके पर थीम वाले ब्रंच, बुफे के साथ अलग- अलग तरह की मिठाइयों पर ऑफर का फायदा उठा सकते हैं।

इस दिन मिल रहा है मौका

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर ब्लूम्स में आपको बुफे पर काफी शानदार ऑफर दिया जाएगा और ये ऑफर केवल 15 अगस्त को ही मिलेगा। इसके लिए, बुफे सिस्टम एक दावत की तरह होता है और इसमें ग्राहकों को कई तरह के पकवान होते हैं और आपको खुद से अपनी पसंद का खाना निकालकर खाना सकते हैं।

बुफे पर डिस्काउंट

इन स्वतंत्रता दिवस पर युद्ध के दिग्गजों और आर्मी में सर्विस मेंबर्स के लिए 20% डिस्काउंट का ऑफर पेश कर रहा है और यहां उन्हें हर डिश पर 20% डिस्काउंट दिया जाएगा। ये ऑफर नॉन वेज और वेज दोनों पर दिया जाएगा।

इटालियन डिश पर ऑफर

अगर आप एक अच्छी क्वालिटी पास्ता खाना चाहते हैं, तो आप 15 अगस्त 2024 को पास्ता बाउल कंपनी जा सकते हैं। यहां आपको इटालियन मेन्यू पर एक शानदार ऑफर दिया जाएगा।

ड्रामेज

दिल्ली यूरोपीय कुजीन के लिए लिए सुंदर कैफे है, जहां काफी टेस्टी खाना परोसा जाता है। इस कैफे की खास बात ये है कि यहां से कुतुब मीनार का सीधा व्यू दिखाई देता है और अगर आप दिल्ली से हैं, तो स्वतंत्रता दिवस के मौक पर यहां जा सकते हैं।

BeeYoung Brewgarden

आप अपने दोस्तो के संग आकर काफी मजा कर सकते हैं। यहां आपको 77 रुपये की बियर स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दी जाएगी और बीयर के शौकीनों के लिए यह जगह परफेक्ट माहोल बनाती है। यहां का माहौल भी एक नंबर का है और आप चाहें तो यहां अपने पार्टनर या दोस्तों के साथ आ सकते हैं और चिल्ड बीयर के साथ टेस्टी स्नैक्स का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े- Delhi-NCR Wine Shop Closed: शराब शौकीनों का ‘ड्राई डे’, इस महीने इन-इन दिन बंद रहेंगे दिल्ली-NCR में ठेके

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version