
Best 5 Lic Policies: LIC की कई पॉलिसी बाजार में मौजूद हैं, लेकिन क्या आपको पता है इसमें कौन सी पॉलिसी बेहतर है और किसे लेना चाहिए। एलआईसी की 5 पॉलिसी ऐसी हैं जिसे लेकर आप अच्छा रिटर्न पा सकते हैं।
Best 5 Lic Policies: ये है 5 टॉप पॉलिसी
1. कन्यादान पॉलिसी
एलआईसी की 5 टॉप पॉलिसी की बात करें तो इसमें पहला स्थान एलआईसी जीवन लक्ष्य पॉलिसी हो सकती है और इसका जैसा नाम है, वैसा ही इसका काम भी है।
नाम से ही जैसे पता चलता है कि जीवन में आपने अगर कोई लक्ष्य तय किया है तो उसको पूरा करने के लिए आप इस पॉलिसी को ले सकते हैं और इस पॉलिसी को आप टर्म राइडट और एक्सिडेंटल डेथ एंड डिसेबलिटी राइडर के साथ ले सकते हैं।
2. जीवन लाभ पॉलिसी
इसके साथ ही अगर आप पैसा लगाकर ज्यादा रिटर्न पाना चाहते हैं तो यह पॉलिसी कारगर साबित हो सकती है और इस पॉलिसी का रिटर्न काफी अच्छा व बेहतरीन है।
3. जीवन आनंद पॉलिसी
यह एलआईसी की सबसे ज्यादा बिकने वाली पॉलिसी में एक बेहतर पॉलिसी है। ये पूरे जीवन भर की पॉलिसी है और इसमें सिलेक्टेड ड्यूरेशन में मैच्योरिटी मिलती है और फिर इसके बाद भी आपके चुने हुए सम एस्योर्ड की कवरेज भी रहती है।
4. जीवन शांति पॉलिसी
जीवन शांति पॉलिसी की बात करें तो ये एक बेहतरीन पॉलिसी हो सकती है और इसका नाम है जीवन शांति पॉलिसी है इसमें उन लोगों के लिए सुविधाएं है जो रेगुलर इनकम पाना चाहते हैं, इसका मतलब कि आगे चलकर पेंशन अगर आप पाना चाहते हैं, तो ये एक सिंगल प्रीमियम पॉलिसी है जो फिक्स्ड इनकम की पेंशन दिलाती है।
5. जीवन उमंग पॉलिसी
जीवन उमंग पॉलिसी भी इसी तरह कई सुविधाएं निवेशक को देती है। साथ ही इसमें आपको प्रीमियम पेमेंट टर्म का चुनाव करना होता है और उसके बाद आपको पूरे जीवन सम एस्योर्ड का 8 परसेंट हिस्सा हर साल मिलता है। LIC की इन सभी पॉलिसी पर ग्राहकों को टैक्स की छूट का लाभ मिलता है।
नोट- यहां बताई गई सभी पॉलिसी सामान्य जानकारी पर आधारित है। किसी भी वित्तीय सलाह के लिए किसी एक्सपर्ट की राय जरूर लें। विधानन्यूज किसी भी त्रुटि के लिए जिम्मेदार नहीं है।
Also Read- http://OYO Hotel Income: ओयो होटल खोल कर आप भी करें बंपर कमाई, तरीका बेहद आसान, जानें यहां
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे