Best Investment For Kids: सिर्फ 5,000 रुपए बच्‍चे के नाम हर महीने डिपॉजिट करने पर मिलेगें 50 लाख

Best Investment For Kids: अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सुरक्षित करना चाहते हैं तो आज हम आपको उसके लिए फाइनेंशियल प्‍लानिंग की बेस्ट टिप्स देना चाहेंगे, चलिए जानते हैं...

Best Investment For Kids: निवेश करके अच्छा रिर्टन कौन चाहता, पर इसके अलावा फाइनेंशियल प्‍लानिंग लाइफ भी बेहद मैटर करती है, हम अपने बच्चों के लिए पहले से फाइनेंशियल प्‍लानिंग करते है। अगर आप भी अपने बच्‍चे के भविष्‍य को सिक्‍योर करना चाहते हैं, बच्चों के हायर स्‍टडीज से लेकर शादी और हर चीज के लिए बिना किसी टेंशन के आप उनके लिए प्लानिंग का रास्ता कर सकते हैं, आज हम आपको एक ऐसी योजना के बारे में बताएंगे जिसमे हर महीने 5,000 रुपए का निवेश करके बच्‍चे की 20 उम्र तक 50,000,00 तक का फंड आप तैयार कर सकते हैं, जानें कैसे…

Post Office RD Scheme: हजारों के निवेश पर लाखों का मुनाफा, ये स्कीम बेहद शानदार, जानें

Best Investment For Kids: Systematic Investment Plan

SIP यानी Systematic Investment Plan आजकल काफी प्रचलित है और इसके तहत आप म्‍यूचुअल फंड में पैसा निवेश करते हैं और इसमें कंपाउडिंग इंटरेस्‍ट का अच्छा-खासा फायदा आप कमा सकते हैं। एसआईपी में 12 फीसदी की दर से ब्याज मिलता है और अगर आप चाहते हैं तो रिटर्न और भी बेहतर हो सकता है।

बच्‍चे के जन्‍म से ही अगर आप 5,000 रुपए की मंथली एसआईपी शुरू कर देते है और लगातार इसमें 20 साल तक निवेश करते हैं तो ऐसे में 20 सालों में आपका कुल जमा पैसा 12,00,000 रुपए होता है पर अगर आप 12 प्रतिशत के हिसाब से इस रकम को जोड़कर चलते हैं तो ये 37,95,740 रुपए हो जाता है और इस तरह हम कह सकते हैं कि 20 सालों में आपको कुल 49,95,740 रुपए यानी करीब 50 लाख प्राप्त होंगे

Best Investment For Kids: 25 साल के निवेश पर मिलेगा इतना

अगर आप अपनी इस जमा योजना को और 5 साल के लिए रखते है तो 25 साल तक आप इसी पैसे को 94,88,175 रुपए मिलेंगे। ये इतनी रकम है जो किसी भी स्‍कीम में आपको नहीं मिल सकती। अगर आपको रिटर्न 15 प्रतिशत के आसपास का मिल गया तो मुनाफा और भी बेहतर हो सकता है। ये रकम आप अपने बच्‍चे के करियर से लेकर उसकी शादी तक कहीं भी लगा सकते हैं

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles