Home बिजनेस Best Post Office Scheme: इस शानदार स्कीम में निवेश कर पाएं दोगुना,...

Best Post Office Scheme: इस शानदार स्कीम में निवेश कर पाएं दोगुना, ₹ 5 लाख से सीधे बनाएं ₹10 लाख

Best Post Office Scheme: अगर आप भी पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश करने जा रहे हैं तो आपका पैसा सिंगल से सीधा डबल हो जाएगा, आइए वो जानते हैं कैसे..

Post Office Scheme
Post Office Scheme

Best Post Office Scheme: सेविंग और इन्वेस्ट की बात आती है, तो अक्‍सर लोग ऐसी योजनाओं की तलाश में रहते हैं, जिससे उन्‍हें तगड़ा मुनाफा मिले और रिस्‍क भी नहीं हो। भारतीय पोस्ट ऑफिस जरूरतमंदो का सबसे अच्छा साथी है। ये बात हम इसलिए कह रहे है क्योंकि जब भी पैसा निवेश करना हो तो पोस्ट ऑफिस की कई स्कीमें बैंको से भी बेहतर ब्याज देती है। एक ऐसी ही स्‍कीम Post Office द्वारा संचालित की जा रही है, जो आपके निवेश को डबल कर देगी..

पैसे डबल 100 परसैंट

बड़ी बात यह है कि सरकारी योजना (Govt Scheme) होने के चलते इसमें रिस्‍क भी नहीं होता है ब्लकि गारंटेड रिटर्न निवेशको को मिलता है। डाकघर की जिस स्कीम की बात हम कर रहे हैं वो है किसान विकास पात्र (Kisan Viras Patra) योजना, ये एक ऐसी स्कीम है जिसमें में मनी डबल होने की गारंटी 100 प्रतिशत होती है।

सालाना ब्याज ऑफर

इस KVP स्कीम के माध्यम से फिलहाल सरकार की ओर से 7.5 फीसदी की दर से सालाना ब्याज ऑफर किया जा रहा है। ये बेहद ही उम्दा ब्याज दर है और ये योजना केंद्र द्वारा समर्थन प्राप्त एकमुश्त निवेश योजना है और इसमें आप एक तय अवधि के अंदर अपना पैसा दोगुना कर सकते हैं।

इतने से कर सकते हैं शुरूआत

किसान विकास पात्र योजना के तहत न्यूनतम निवेश 1000 रुपये कर सकते हैं, जबकि अधिकतम निवेश की कोई लिमिट तय नहीं है, आप कितना भी पैसा इस स्कीम में कर सकते हैं।

115 महीने में होते हैं डबल

पहले इस योजना में पैसे डबल होने में ज्यादा समय लगता था। तकरीबन 120 महीने के समय को अब सरकार नें घटाकर 115 महीने कर दिये हैैं और अगर साल में देंखे तो 9 साल सात महीने हो गया है।

कैलकुलेशन के मुताबिक..

उदाहरण के तौर पर अगर निवेशक इसमें 5 लाख रुपये का निवेश करते हैं तो 7.5 फीसदी की दर से वार्षिक रिटर्न दिया जाएगा। कैलकुलेशन के मुताबिक, 115 महीने के इंतजार के बाद, इस पर लगने वाली ब्याज दरों के हिसाब से पांच लाख की रकम डबल होकर 10 लाख रुपये हो चुके होंगे। इस योजना के तहत अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो सिंगल या फिर ज्‍वॉइंट और इसके अलावा तीन लोग मिलकर भी इस अकाउंट को खोल सकते हैं।

नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य

इस सरकारी स्कीम के तहत नॉमिनी जोड़ना अनिवार्य है। इस अकाउंट को 2 साल 6 महीने के बाद चाहें तो बंद भी कर सकते हैं। इस तरह पोस्ट ऑफिस की ये स्कीम बेहद ही खास है और आप इसमे निवेश कर पैसा डबल कर सकते हैं।

जरूर पढ़े-http://NEW BUSINESS INVESTMENT: कम निवेश, बड़ा मुनाफा! अब दिन दौगुनी रात चौगुनी, हजारों से कमाएं लाखों में, बस ऐसे करें निवेश

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News TwitterKooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version