Business Facts: अक्सर हम अपनी कुछ पर्सनल बातें कोड वर्ड में करते हैं, या तो इसके पीछे का कारण होता है कि सामने वाले को समझ ना आए या फिर एक वजह ये भी होती है कि ये पुराने प्रचलित शब्द हैं जो मुंह पर रटे हुए हैं। कुछ शब्दों की मान्यता काफी होती है जिनको हम कितने भी पढ़ लिख जाए फिर भी इस्ते माल करते हैं क्योंकि वो हमारी देशी भाषा गूढ़ शब्द होते हैं आज ऐसे ही दो शब्दों के बारे में हम आपको जानकारी देंगे।
Business Facts: ‘पेटी’ शब्द है बड़ा कॉमन
आपने अकसर फिल्मों में या बाजारों में लालाओं या व्यापारियों को ‘पेटी’ शब्द बोलते सुना होगा। ये पेटी शब्द किसी बक्से के लिए यूज नहीं होता जबकि पेटी शब्द एक निश्चित राशि होता है और वो पेटी शब्द निश्चित राशि का इशारा एक लाख रूपये के लिए होता है।
इसे कोड लैंग्वेज में एक लाख का वर्ड आप ऐसे इस्तेमाल कर सकते हैं। पेटी शब्द चलन में रहता है बड़े-बड़े दुकानदार इस शब्द का इस्तेमाल आम तौर पर करते हैं।1 पेटी यानी 1 लाख रु, 2 पेटी यानी 2 लाख रु और आगे इसी तरह पेटी शब्द चलन में रहता है
कोडवर्ड के तौर पर यूज करने के बेनिफिट
पेटी को कोडवर्ड के तौर पर यूज करने के कई बेनिफिट होते हैं पर आखिरकार बात ये आती है कि पेटी को लाख की जगह यूज क्यों किया जाता है और किस तरह आप भी इसे और ना समझ पाएं यूज कर सकते हैं।
इसके पीछे का ये है कारण
सूटकेस एक पेटी की तरह होता है और रिपोर्ट्स के अनुसार 1-2 लाख रु छोटे सूटकेस में आ जाते हैं। सूटकेस एक पेटी की तरह होता है। आम बोलचाल की भाषा में यह शब्द काफी खास रहता है और इसलिए ही आम बोलचाल की भाषा में पेटी को ही लाख कहा जाने लगा है साथ ही इसके पीछे का ये मेन सोर्स है
बैंक-फाइनेंस कंपनी
बैंकों या फाइनेंस कंपनियों में पेटी शब्द को यूज नहीं किया जाता, क्योंकि ये देशी शब्द है और ये उस तरह से नहीं चलता। उसके लिए लाख ही लिखा-बोला जाता है।
करोड़ के लिए खोखा
इसी तरह करोड़ के लिए खोखा शब्द का यूज किया जाता है और खोखे का मतलब होता है 1 करोड़ यानी कि 1 खोखा, 2 खोखा, 3 खोखा इस तरह की भाषा कोडवर्ड में यूज की जाती है। तो अगर अबआगेसे कोई आपसे इस तरह के शब्दों को यूज करता है तो आप आसानी से इसको आगे करके समझ सकते हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।