Home बिजनेस Business Ideas For Womens: इन 5 बिजनेस को स्टार्ट कर कम समय...

Business Ideas For Womens: इन 5 बिजनेस को स्टार्ट कर कम समय में मालामाल बन सकती है महिलाएं, लागत से 5 गुना होगी कमाई,देखें

Business Ideas For Womens: घर के पुरुष को काम काजी हैं ही पर महिलाएं भी चाहती हैं कि छोटा-मोटा कोई काम शुरू हो जाएं तो अपने खर्चे के साथ घर के भी दो-चार खर्चे पूरे हो जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कामों का आइडिया देंगे, जिनको महिलाएं घर पर ही स्टार्ट कर दो पैसे अच्छे कमा सकती है।

Business Ideas For Womens
Business Ideas For Womens

Business Ideas For Womens: आजकल की महंगाई के समय में सबके कमाने पर भी घर चलना मुश्किल होता है। घर के पुरुष को काम काजी हैं ही पर महिलाएं भी चाहती हैं कि छोटा-मोटा कोई काम शुरू हो जाएं तो अपने खर्चे के साथ घर के भी दो-चार खर्चे पूरे हो जाएंगे। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे कामों का आइडिया देंगे, जिनको महिलाएं घर पर ही स्टार्ट कर दो पैसे अच्छे कमा सकती है, आइए जानते हैं..

महिलाओं के लिए खास बिजनेस (Business Ideas For Womens)

1. ज्वेलरी बनाना (Jewel Making)
आज के जमाने में सोने की ज्वेलरी पहनना पॉसिबल नहीं है इसलिए आर्टिफिशियल ज्वेलरी का जमाना है जिसके चलते लोगों को नए-नए डिजाइन चाहिए होते है। अगर आपके पास ऐसे कुछ आइडियाज हैं जिनको लेकर आप नई डिजाइन की ज्वेलरी बना सकते हैं तो कम इन्वेस्टमेंट में आप ज्वैलरी मेकिंग का काम कर सकते हैं।

2. महिलाओ के लिए जिम
आज कल के समय मे हर दूसरी महिला का वजन बड़ा हुआ है, तो महिलाओ के लिए जिम एक बहुत ही अच्छा आइडिया है। क्यूकि महिलाओ के लिए कम मशीनों के साथ भी जिम शुरू कर सकते है इसमे केवल कुछ जरूरी मशीनों की ही आवश्यकता होती है। इसलिए जिम मे इनवेस्टमेंट भी पुरुषो के जिम की अपेक्छा कम होता है।

3. मोबाइल फूड कोर्ट (Mobile Food Vendor)

आज कल के समय मे किसी के पास भी ज्यादा समय नहीं होता। इसलिए लोग होटल या रेस्टौरंट जाकर खाना खाने की अपेक्षा कई बार चाहते है, कि वे अपना खाना अपनी जगह पर ही ऑर्डर कर दे । इसलिए यह आज कल के टाइम मे यह बिज़नस का सबसे अच्छा आइडिया है।

4. वैडिंग प्लानर (Wedding Planner)
वैडिंग प्लानर मतलब किसी शादी का सारा इंतजाम अपने हाथो मे लेना| इसके बदले मे आपको अपने द्वारा किए गए इंतजाम के लिए पैसे मिलते है। क्यूकि आज कल के व्यस्त समय मे सब कुछ मैनेज करना कठिन होता है, जिसके कारण लोग इसे आउटसोर्स कर देते हैं|

Also Read:Vastu Tips For Furniture: नया फर्नीचर खरीदते समय वास्तु के इन नियमों का रखें ध्यान, वरना जीवन में आने लगेगी परेशानियां 

 

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version