Cancelled train list: दिवाली से पहले रेलवे ने इन ट्रेनों को किया कैंसिल, सफर से पहले देख लिस्ट वरना बढ़ेगी परेशानी

Cancelled train list: रेलवे ने 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है ऐसे में अगर आपको सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट देख लीजिए।

Cancelled train list: छठ दिवाली जैसे त्यौहार में ट्रेनों में काफी भीड़ देखने को मिलती है।बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं।त्यौहारी सीजन में रेलवे ने 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। अगर आपको हाल फिलहाल में कहीं यात्रा करना है तो एक बार कैंसिल ट्रेनों की पूरी लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानी बढ़ सकती है।

उत्तर रेलवे ने दीपावली और छठ के त्योहारों के दौरान जम्मू जाने वाली कई महत्वपूर्ण ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द कर दिया है। जम्मू-माधोपुर रेल सेक्शन में भारी बारिश से हुए नुकसान के कारण यह निर्णय लिया गया है।

प्रभावित ट्रेनें (Cancelled train list)

– ट्रेन संख्या 12549/12550 (दुर्ग-उधमपुर-दुर्ग) जम्मू की बजाय जालंधर तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 14803/14804 (भगत दी कोठी- जम्मू भगत दी कोठी) पठानकोट तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 15655/15656 (कामाख्या- श्री माता वैष्णो कटड़ा- कामाख्या) सहारनपुर तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 19223/19224 (अहमदाबाद – जम्मू- अहमदाबाद) फिरोजपुर तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 20433/20434 (सूबेदार गंज- श्री माता वैष्णो देवी कटड़ा-सूबेदार गंज) अंबाला तक चलेगी।
– ट्रेन संख्या 74906 (उधमपुर पठानकोट) और 74906 (पठानकोट- उधमपुर) अगले आदेश तक रद्द रहेगी।

रेलवे ने इन ट्रेनों को क्यों किया है रद्द 

जम्मू-माधोपुर रेल सेक्शन में भारी बारिश से रेल ढांचे को नुकसान पहुंचा है, जिसके कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित हो रहा है। उत्तर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि ये ट्रेनें जम्मू आने की बजाय मध्य से ही लौट जाएंगी।

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ट्रेनों के समय और रूट की जानकारी प्राप्त करें।

सफर से पहले जरूर देखें कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट 

 

अगर आपको ट्रेन से कहीं सफर करना है तो सफ़र से पहले एक बार कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए वरना आपकी परेशानियां बढ़ सकती है। रेलवे ने पैसेंजर्स से अपील किया है कि आप बिना कैंसिल ट्रेनों के लिस्ट देख घर से ना निकले। कई बार ऐसा होता है कि हम स्टेशन के लिए निकल जाते हैं और स्टेशन जाकर पता चलता है कि रेलवे ने ट्रेन कैंसिल कर दिया है ऐसे में हमारी परेशानी बढ़ती है।

Also Read: Astro News: अगस्त में शुक्र देव करेंगे गोचर, इन राशियों की चमकेगी किस्मत, प्रतिष्ठा में होगी बढ़ोतरी

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles