Cancelled Train List: रेलवे देश में कोने कोने तक ट्रेन चलाता है। ट्रेन से बड़े पैमाने पर लोग रोजाना सफर करते हैं। अगर आपको अगले कुछ दिनों में ट्रेन से सफर करना है तो आपको कैंसिल ट्रेनों के लिस्ट देख लेनी चाहिए। सितंबर के महीने में रेलवे के द्वारा दिल्ली से जयपुर तक चलने वाली ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के CPRO कैप्टन शशि किरण ने बताया कि, उत्तर रेलवे के दिल्ली मंडल पर खलीलपुर-रेवाड़ी रेलखंड के बीच पुल संख्या 98-्र पर तकनीकी कार्य किया जाना है। यही वजह है कि ट्रैफिक ब्लॉक किया जाएगा और कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है।
इंडियन रेलवे ने इन ट्रेनों को किया रद्द (Cancelled Train List)
1- 22481 जोधपुर-दिल्ली सराय 02.09.25
2- 22482 दिल्ली सराय-जोधपुर 03.09.25
3- 19701 जयपुर-दिल्ली कैंट 02.09.25
4- 19702 दिल्ली कैंट-जयपुर 03.09.25
5- 12458 बीकानेर-दिल्ली सराय 02.09.25
6- 22421 दिल्ली सराय-जोधपुर 03.09.25
7- 22996 जोधपुर-दिल्ली 02.09.25
8- 22995 दिल्ली-जोधपुर 03.09.25
9- 54413/14 दिल्ली-रेवाड़ी / रेवाड़ी-दिल्ली 03.09.25
10- 74001/04 दिल्ली-रेवाड़ी / रेवाड़ी-दिल्ली 02-03.09.25
11- 54020/19 रोहतक-रेवाड़ी / रेवाड़ी-रोहतक 02-03.09.25
12- 54309/10 दिल्ली-हिसार / हिसार-दिल्ली 03-04.09.25
13- 54316/15 हिसार-रेवाड़ी / रेवाड़ी-हिसार 03.09.25
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें