Cancelled : हमारे देश भारत में बड़े पैमाने पर लोग ट्रेन से सफर करते हैं। ट्रेन से सफर करना जितना आरामदायक होता है उतना ही कम खर्चीला भी होता है। आपको अगर अगले महीने ट्रेन से सफर करना है तो कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट चेक कर लीजिए।
पूर्वोत्तर रेलवे ने गोरखपुर जंक्शन-डोमिनगंज और गोरखपुर-नहका जंगल के बीच रेलवे ट्रैक पर तीसरी रेल लाइन की कमिशनिंग और दोहरीकरण के लिए 22 से 26 सितंबर तक नॉन इंटरलॉकिंग (एनआई) कार्य का निर्णय लिया है। इस कार्य के चलते समस्तीपुर मंडल के मुजफ्फरपुर जंक्शन से गुजरने वाली 100 से अधिक ट्रेनों की संचालन व्यवस्था में बदलाव किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनें (Indian Railway)
इस अवधि में वंदे भारत एक्सप्रेस सहित 24 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। इनमें प्रमुख ट्रेनें जैसे:
– अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी (04654) और न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर (04653)
– मुजफ्फरपुर-प्रयागराज (12537/38)
– जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (15098/97)
– देहरादून-मुजफ्फरपुर (15002/01) शामिल हैं।
मार्ग परिवर्तन
26 ट्रेनों को दूसरे मार्गों से चलाने का निर्णय लिया गया है। इनमें बिहार संपर्क क्रांति और वैशाली एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें छपरा-औंड़िहार-वाराणसी-प्रयागराज-कानपुर सेंट्रल रूट से गुजरेंगी।
चार ट्रेनों का आंशिक समापन और शुरुआत होगी। उदाहरण के लिए, संबलपुर-गोरखपुर एक्सप्रेस देवरिया सदर से शुरू होगी।
14 ट्रेनों के खुलने के समय में परिवर्तन किया गया है। इनमें मुजफ्फरपुर-आनंद विहार सप्तक्रांति एक्सप्रेस और डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस शामिल हैं, जो निर्धारित समय से विलंब से चलेंगी।
यात्रियों को 22 से 26 सितंबर के बीच यात्रा शुरू करने से पहले रेलवे के हेल्पलाइन नंबर 139 पर जानकारी लेने की सलाह दी गई है।
पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा रद्द की गई ट्रेनों की पूरी सूची
रद्द की गई ट्रेनें (22 से 26 सितंबर)
1. 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी (24 सितंबर)
2. 04653 न्यू जलपाईगुड़ी-अमृतसर (26 सितंबर)
3. 12537/38 मुजफ्फरपुर-प्रयागराज-मुजफ्फरपुर (22 और 24 सितंबर)
4. 15098 जम्मूतवी-भागलपुर अमरनाथ एक्सप्रेस (23 सितंबर)
5. 15097 भागलपुर-जम्मूतवी अमरनाथ एक्सप्रेस (25 सितंबर)
6. 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस (27 सितंबर)
7. 15001 मुजफ्फरपुर-देहरादून एक्सप्रेस (29 सितंबर)
8. 15027 संबलपुर-गोरखपुर मौर्य एक्सप्रेस (25 से 29 सितंबर)
9. 15028 गोरखपुर-संबलपुर मौर्य एक्सप्रेस (23 से 27 सितंबर)
10. 15047 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (25 और 27 सितंबर)
11. 15048 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (23 और 26 सितंबर)
12. 15049 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (24 और 28 सितंबर)
13. 15050 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (24 और 27 सितंबर)
14. 15051 कोलकाता-गोरखपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस (26 सितंबर)
15. 15052 गोरखपुर-कोलकाता पूर्वांचल एक्सप्रेस (25 सितंबर)
16. 15705 कटिहार-दिल्ली चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (22 और 25 सितंबर)
17. 15706 दिल्ली-कटिहार चंपारण हमसफर एक्सप्रेस (23 और 26 सितंबर)
18. 26501/02 पाटलिपुत्र-गोरखपुर वंदे भारत एक्सप्रेस (23 से 26 सितंबर)
19. 15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस (25 सितंबर)
20. 15204 लखनऊ-बरौनी एक्सप्रेस (26 सितंबर)
21. 15530 आनंद विहार-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस (25 सितंबर)
22. 15529 सहरसा-आनंद विहार जनसाधारण एक्सप्रेस (24 सितंबर)
23. 15077 कामाख्या-गोमती नगर एक्सप्रेस (23 सितंबर)
24. 15078 गोमती नगर-कामाख्या एक्सप्रेस (22 सितंबर)
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।