Home बिजनेस Cardless Cash Withdrawal: ATM कार्ड लाना भूल गए? टेंशन की कोई बात...

Cardless Cash Withdrawal: ATM कार्ड लाना भूल गए? टेंशन की कोई बात नहीं, यहां जानें प्रोसेस

Cardless Cash Withdrawal: कार्ड की सेफ्टी के साथ आप कैसे कैश निकाल सकते हैं ये प्रोसेस बेहद ही आसान है और इसमें ATM Card की जरूरत नहीं होती है।

Cardless Cash Withdrawal:अगर आप अपना एटीएम कार्ड भूल गए है, और ऐसे में अगर पैसों की जरूरत पड़ गईहै तो आड हम ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का फायदा कैसे उठा सकते हैं, ये बताएंगे, साथ ही इसके अलावा अगर कैश की भी जरूरत है तो आप कार्डलेस कैश विड्रॉ कर सकते है पर इसको आसान प्रोसेस से समझने की जरूरत है। आइए जानते हैं कि इस सर्विस का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं…

हमें पैसों की जरूरत है और हमारे पास एटीएम कार्ड नहीं  है। ऐसे में परेशान होना बनता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना कार्ड के भी एटीएम से कैश निकाल सकते हैं। कई बैंक अपने ग्राहकों को ये सुविधा दे रहे हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने दी ये सुविधा

देश के बड़े बैंक यानी कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने भी अपने ग्राहकों को ये सुविधा दे दी है। अब यूपीआई और ऑटोमेटेड टेलर मशीनों (ATM) में बिना कार्ड के भी ग्राहक कैश को आसानी से निकाल सकते हैं।

एटीएम से कैश निकालने के लिए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) और डेबिट कार्ड (Debit Card) के बिना ही ग्राहक पैसा निकाल सकेंगे।

कार्डलेस कैश विड्रॉ

यह (कार्डलेस कैश विड्रॉ) एटीएम से ग्राहकों का पैसे निकालने का बेहद आसान तरीका है और इसमें आप बिना क्रेडिट और डेबिट कार्ड के बहुत ही आसानी से कैश विड्रॉ कर सकते हैं। इस सर्विस का लाभ अगर आप उठाना चाहते हैं तो आपके पास रजिस्टर्ड फोन नंबर होना जरूरी है।

कार्डलेस कैश का फॉलो करें ये प्रोसेस

सबसे पहले एटीएम मशीन पर दिख रहें कार्डलेस कैश विड्रॉल के विकल्प पर टैप करें।
फिर एटीएम स्क्रीन पर दिख रहे है, यूपीआई कैश के ऑप्शन को सिलेक्ट करें और टैप करें।
इसके बाद अमाउंट दर्ज करें।
और फिर आप अपने फोन पर बैंक का ऐप खोल लें
इसके बाद यूपीआई पिन के ऑप्शन पर क्लिक करें और अपना पिन डालें।
फिर आप एटीएम से कैश कलेक्ट करें।

पढ़े-

https://vidhannews.in/business/bank-holidays-october-will-be-closed-for-up-to-16-days-check-rbi-holiday-list-29-09-2023-71599.html

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version