Cash Withdrawl Without ATM: अगर आप कहीं बाहर निकल गए हैं और अपना डेबिट कार्ड साथ लाना भूल गए हैं तो ऐसे में आप क्या करेंगे। क्या बीच में काम छोड़कर दोबारा घर भागेंगे या फिर किसी से कहकर डेबिट कार्ड को रास्ते बीच मंगवाएंगे। जल्दबाजी में ऐसा हो जाता है कि कार्ड घर पर छूट जाता है ऐसे में क्या हो जब हमें कैश की जरूरत हो और ATM कार्ड साथ न हो? तो आपको बता दें कि फिकर की कोई बात नहीं! क्योंकि आप बिना ATM कार्ड के भी UPI और स्मार्टफोन की मदद से कैश निकाल सकते हैं।
तो चलिए अगर आपसे भी ऐसी गलती नार्मेली हो जाती है तो हम आपको आज आसान तरीका कुछ स्टेपवाइज बताते हैं, जिनको फॉलो करके आप भी बिना एटीएम के कैश निकाल सकते हैं।
Cash Withdrawl Without ATM: फॉलो करें ये स्टेप्स
स्टेप-1– सबसे पहले ATM पर जाएं और उसमें बिना कार्ड के पैसे निकालने का विकल्प चुनें।
स्टेप-2– उसमें आपको UPI के जरिए पहचान देने का विकल्प (स्टेट बैंक में क्यूआर कैश) दिखेगा।
स्टेप-3– अपने मोबाइल में UPI ऐप खोलें और सामने दिख रहे QR कोड को स्कैन करें।
स्टेप-4-आप 5000 रुपये तक कैश निकालने के लिए प्रोसेस कर सकते हैं। आखिर में UPI ऐप में पिन दर्ज करें।
स्टेप-5– UPI पिन दर्ज करके ‘Proceed’ बटन को सिलेक्ट करें और इसके बाद आप ATM से कैश प्राप्त कर सकते हैं।
इन स्टेप्स को फॉलो करके आप बिना डेबिट कार्ड के भी पैसा आसानी से निकाल सकते हैं। बता दें कि ये प्रोसेस पूरी तरह से सेफ है और किसी भी तरह की कोई परेशानी आपको इसमे नहीं आएगी। आप आसानी से पैसो को निकाल सकते हैं।
और पढ़े- Paytm Fastag New Update: पेटीएम फास्टैग को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, यहां जानें कि 15 मार्च के बाद ये चलेगा या नहीं
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे