Home बिजनेस Credit Score Check Process: अब WhatsApp से क्रेडिट स्‍कोर चेक करना बेहद...

Credit Score Check Process: अब WhatsApp से क्रेडिट स्‍कोर चेक करना बेहद आसान, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप प्रोसेस

Credit Score Check Process: अगर आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक करना चाह रहे हैं और आपको नहीं पता कि क्या स्कोर है तो यहां बताए गए प्रोसेस से आप आसानी से पता कर सकते हैं

Credit Scote Check

Credit Score Check Process: लोन लेने के लिए अच्‍छे क्रेडिट स्‍कोर का होना जरूरी है और इसी के आधार पर बैंक आप पर भरोसा करेगा। क्रेडिट स्‍कोर से मिलेगा लोन 800 से 900 के बीच के क्रेडिट स्‍कोर को सबसे अच्‍छा माना जाता है और फिर ये आपके पिछले लोन रिकॉर्ड के आधार पर तैयार होता है। कितना क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है ये आपको पता होना चाहिए। लाइफ में कभी भी इंसान को पैसो की जरूरत पड़ जाती है और ऐसे में रिश्तेदार-दोस्त मदद करें या ना करें पर बैंक आपकी जरूरत के लिए खड़ा रहता है।

पर बैंक की भी कुछ शर्ते होती है उन कंडिशन के दम पर ही बैंक लोन प्रोवाइड करता है। पेपर फोरमैलिटि के अलावा बैंक पुराना रिकॉर्ड भी देखता है और उसी के दम पर बैंक लोन प्रोवाइड कराता है। ये आपके पिछले लोन रिकॉर्ड के आधार पर तैयार होता है। कितना क्रेडिट स्‍कोर अच्‍छा है ये आपको पता होना चाहिए। पर आपको अपना केडिट स्कोर पता होना चाहिए कि कितना है तभी आप लोन के लिए हकदार है या नहीं खुद से भी जान सकते हैं तो इसके लिए आसान प्रोसेस आप व्हाटसऐप पर भी फॉलो कर सकते हैं, आइए जानते हैं..

Credit Score Check Process: व्‍हाट्सऐप में देखें क्रेडिट स्‍कोर

क्रेडिट स्‍कोर को व्‍हाट्सऐप के जरिए फ्री में चेक किया जा सकता है और कई संस्‍थाएं इसकी सुविधा देती है।

इस नंबर पर भेजे मैसेज

एक्‍सपेरियन इंडिया के मुताबिक व्‍हाट्सऐप पर क्रेडिट स्‍कोर चेक करने के लिए 9920035444 ‘Hey’ लिखकर भेजें।

जरूरी जानकारियां भरें

यहां आपको अपना नाम, आईडी और नंबर जैसी जरूरी डिटेल्‍स की जानकारी देनी होगी।

पास कोड से डाउलोड करें विवरण

डिटेल्‍स भरते ही आपके पास एक कोड आएगा और इस पासवर्ड को भरते ही आप क्रेडिट स्‍कोर शीट डाउनलोड कर सकेंगे।

ये संस्‍था भी दे रही सुविधा

एक्‍सपेरियन की तरह विशफिन भी आपको क्रेडिट स्‍कोर चेक करने की सुविधा देता है।

इन आसान स्टेप्स को फॉलो करके आप अपना क्रेडिट स्कोर पता कर सकते हैं और लोन के लिए ईजीली अवेलेबल हो सकेत हैं।

ये भी पढ़े- http://BEST POST OFFICE SCHEME: इस शानदार स्कीम में निवेश कर पाएं दोगुना, ₹ 5 लाख से सीधे बनाएं ₹10 लाख

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version