Home बिजनेस Damaged or Soiled Notes: ATM से निकल आए कटे-फटे नोट, तो बदलने...

Damaged or Soiled Notes: ATM से निकल आए कटे-फटे नोट, तो बदलने का तरीका जानें यहां

Damaged or Soiled Notes: अगर आपके भी एटीएम से भी कटे फटे नोट निकल जाते हैं तो उनको आप आसानी से बदल सकते हैं

Damaged or Soiled Notes: कई बार ऐसा होता है जब आप ATM से पैसा निकालते हैं तो आपको कटे-फटे नोट मिल जाते हैं। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है तो आइए आपको बताते हैं आप इन नोटों को कैसे बदल सकते हैं।

मिनटों में हो जाएगा काम

RBI के मुताबिक एक बार में अधिकतम 20 कटे-फटे नोटों को एक्‍सचेंज करवा सकते है। नोटों की वैल्‍यू 5,000 रुपये से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। बैक में जाकर नोट बदलने की प्रक्रिया लंबी नहीं है। कुछ मिनटों में ये काम हो सकता है। इसका तरीका बिल्कुल आसान है।

बैंक में जाना होगा

सबसे पहले जिस ATM Machine से ये फटे नोट निकले हैं, इन्हें लेकर उस बैंक में जाना होगा। वहां जाकर एक एप्लीकेशन लिखनी होगी। जिसमें पैसे निकालने की तारीख, समय और जिस ATM से निकाला है, उसका नाम मेंशन करना होगा।

स्लिप की कॉपी लगाना होगा

ATM से निकली उस स्लिप की कॉपी भी लगानी होगी। अगर स्लिप नहीं निकली हो तो फिर मोबाइल पर आए ट्रांजेक्शन डिटेल की जानकारी देना होगी।

कहा होंगे नोट एक्सचेंज

कटे-फटे नोटों को आरबीआई इश्यू ऑफिस में, पब्लिक सेक्टर के सभी बैंक में या प्राइवेट सेक्टर की चेस्ट ब्रांच में ये नोट बदले जा सकते हैं। आप चाहे तो नजदीकी ब्रांच में जाकर भी नोटो को बदल सकते हैं।

इन स्थिति में नहीं बदला जाएगा

ऐसी भी कई स्थिति हो जाती है जब नोटों को बदला नहीं जा सकता है। अगर आपके पास रखें नोट बुरी तरह जले भून गए है या फिर टुकड़े-टुकड़े होने की स्थिति नोटों की बन गई है तो ऐसे में उन नोटों को बदला नहीं जा सकता है। इस तरह आप कटे फटे नोटों को बदल सकते हैं।

और पढ़े- http://METRO TICKET BOOKING PROCESS: WHATSAPP से बुक करें दिल्ली मेट्रो का टिकट, लाइन में लगने का झंझट अब खत्म!

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें. 

Exit mobile version