
Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल और उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के बीच आज से वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन शुरू हो गई है। आपको बता दें कि दिल्ली देहरादून के बीच 5 स्टॉप होंगे। वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को पीएम नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
IRCTC: ‘तत्काल टिकट बुकिंग’ के लिए परेशान ना हो, फॉलो करें ये स्टेप्स, मिनटों में हो जाएगी बुक
उत्तराखंड को देश के पीएम की ये पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की सौगात है। देहरादून से दिल्ली आनंद विहार टर्मिनल के बीच शुरू इस एक्सप्रेस ट्रेन को आज पीएम मोदी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
Tatkal Ticket Online Confirm Booking: घर बैठे खुद से बुक करें तत्काल टिकट, 100% होगी कन्फर्म
Delhi-Dehradun Vande Bharat Express: ये होंगा रूट
आनंद विहार से देहरादून की दूरी पौने पांच घंटे में पूरी हो जाएगी। इस ट्रेन के पांच स्टॉप होंगे, जिसमें हरिद्वार, रुड़की, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर समेत मेरठ भी शामिल है। ट्रेन की रफ्तार अधिकतम 110 किमी और औसत रफ्तार 63.41 किमी होगी।
वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का अनुमानित किराया
स्टेशन दूरी (किमी) इकनोमिक क्लास कुर्सी यान
देहरादून से हरिद्वार (52 किमी) 955 540
देहरादून से रुड़की (93 किमी) 980 550
देहरादून से सहारनपुर (128 किमी) 1090 600
देहरादून से मुजफ्फरनगर (186 किमी) 1300 705
देहरादून से मेरठ (242 किमी) 1495 805
देहरादून से आनंद विहार टर्मिनल (302 किमी) 1695 900
आनंद विहार टर्मिनल से देहरादून (302 किमी) 1890 1065
भारत में Bullet Train का कितना हुआ काम , कब तक शुरू हो सकता है ?
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।