Home ट्रेंडिंग Delhi Liquor Sale: पियकक्डों की दिल्ली! 61 करोड़ से ज्यादा की शराब...

Delhi Liquor Sale: पियकक्डों की दिल्ली! 61 करोड़ से ज्यादा की शराब गटक गए दिल्लीवासी, सरकार हुई मालामाल

Liquor Sale in Delhi: दिल्ली सरकार शराब बेचकर मालामाल हो गई है, सरकार नें सिर्फ एक साल में 61 करोड़ से भी अधिक की शराब बेच डाली है , आइए जानते हैं

Delhi Liquor Sale: शराब पीने के मामले में दिल्ली के लोगों की बात ही कुछ और है, इस बार दिल्लीवासियों ने शराब पीने के मामले में नया रिकॉर्ड बना डाला है दिल्ली सरकार (Delhi Government) की मौजूदा आबकारी नीति या पुरानी आबकारी नीति (Excise Policy) किसी की भी बात करें दोनों के चलते एक साल में 61 करोड़ से भी ज्यादा की शराबें दिल्ली वालों ने खरीदी है।

अब पढ़े:- Set Up Of New Business: घर से ही शुरू करें ये काम, कम लागत में मुनाफा ज्यादा, अब होंगे सब सपने पूरे

Delhi Liquor Sale: इतना हुआ सरकार को फायदा

इस रिकॉर्ड तोड़ शराब की बिक्री से सरकार का खजाना भर गया है, एक साल के 7,285 करोड़ रुपये से भी अधिक का पैसा सरकार के खजाने में जुड़ गया है।।

दिल्ली सरकार की इस कमाई से सरकार मालामाल हो गई है,
पीटीआई न्यूज ऐजेंसी के अनुसार, दिल्ली सरकार के अधिकारी के मुताबिक 1 सितंबर 2022 से 31 अगस्त 2023 की अवधि के दौरान पुरानी आबकारी नीति के चलते दिल्ली सरकार ने रिकॉर्ड़तोड़ शराब बेची है। सरकार ने एक साल के अंदर पूरे 7,285.15 करोड़ रुपये शराब से कमा लिए हैं।

इस पूरी कमाई में वैट के जरिए 2,013.44 करोड़ का फायदा हुआ तो पिछले वित्त वर्ष 2021-22 में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद से शराब से सरकार ने 5,487.58 करोड़ रुपये की जोरदार कमाई की।

Delhi Liquor Sale: दिल्ली सरकार पर लगे आरोप

राजनीतिक पार्टियों ने दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति को लेकर काफी वाद विवाद किया था, कई जगह चक्के जाम तो कई जगह प्रर्दशन देखे गए थे। दिल्ली सरकार पर कई आरोप भी लगाए गए थे। दिल्ली के पूर्व एलजी वीके सक्सेना ने इस मामले में कई नियमों की अनदेखी के आरोपों को लगाकर सीबीआई जांच की सिफारिश भी की थी। बावजूद इन आरोपों के दिल्ली सरकार ने जोरदार कमाई की है, और दिल्लीवासियों ने जमकर शराब खरीदी है और सरकार को मालामाल किया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version