Dhanteras Gold Silver Coin Shopping: मिनटों में धनतेरस पर घर बैठे मंगाए सोने-चांदी का सिक्का, ऐसे करें ऑनलाइन बुक

Dhanteras Gold Silver Coin Shopping: धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीददारी करते हैं, इनमें सोना-चांदी खरीदना अति शुभ माना जाता है।

Dhanteras Gold Silver Coin Shopping: आज धनतेरस है और सनातन काल से ही इस त्योहार का अत्य़ंत महत्व रहा है। इस दिन खरीदारी करने के लिए सबसे शुभ माना जाता है। लोग घर में झाडू के साथ बर्तन और सोने-चांदी के सिक्के या ज्वेलरी खरीदते हैं। धनतेरस पर नॉर्मली लोग सोना-चांदी के सिक्के ज्यादातर खरीदते हैं, ऐसे में अगर आप मार्केट नहीं जा पाए तो घर बैठे ऑर्डर कर सकते हैं, आप ये ऑर्डर कैसे कर सकते हैं, आइए यहां जानते हैं पूरा तरीका

Dhanteras Gold Silver Coin Shopping: ये है तरीका

1. ब्लिंकिट से 8- 15 मिनट में डिलीवरी

ब्लिंकिट बाजार में एक जाना पहचाना ना है और आपको कहीं बाहर जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और टाइम भी बचेगा। इस से आपके घर पर सोने-चांदी के सिक्के 15 मिनट के अंदर-अंदर खरीद सकते हैं और तुरंत ये आपके घर में डिलीवर हो जाएंगे।

2. Tanishq, Malabar

ये दो ब्रांड ऐसी है जो ग्राहकों को अत्यंत फास्ट सर्विस दे रहे हैं। यहां आपको लगभग ब्रांड के सिक्के और ज्वेलरी मिल रही हैं, Tanishq, Malabar जैसी ब्रांड के लक्ष्मी गणेश, सिक्के मिल रहे हैं।

3. Silver Ram Charan

ब्लिंकिट पर सिल्वर राम चरण 92.5% प्योर सिल्वर का सेट केवल आपको 3000 रुपये में मिल रहा है। इसे भी आप खरीदकर त्योहार को खास बना सकते हैं।

4. Malabar 10 g 99.9% Purity

मालाबार से अगर आप शॉपिंग कर रहे हैं तो सिल्वर कॉइन जिसकी प्योरिटी 99.9 प्रतिशत की है वो आपको सिर्फ 1099 रुपये में मिल रहा है, इसे आप 8 से 10 मिनट में घर पर मंगा सकते हैं। ये आपके लिए बेहतर विकल्प हो सकता है।

5. Voylla Silver Lakshmi Ganesh

एक पैक में आपको 2 मूर्ति सेट्स मिल रहे हैं ये आपको मात्र 4299 रुपये में मिल रहे हैं। इसमें आप काफी खूबसूरत लक्ष्मी-गणेश की मूर्ति पा सकते हैं।

ध्यान रहे कि ऑनलाइन सोना-चांदी मंगवाते हुए उसकी डिटेल्स को अच्छे से पढ़ना चाहिए उसमें कितनी प्योरिटी है ये सब मेंशन होता है उसे ध्यान से चेक करना जरूरी है।

ये भी पढ़े- http://Diwali 2024 Smartphone Offer: बंपर धमाका! दिवाली के मौके पर आधे से भी कम कीमत पर खरीदें ये 5 बेस्ट कैमरा फोन

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles