Dollar Vs Rupee : डॉलर के मुकाबले रुपए (Rupee) में लगातार गिरावट देखने को मिल रही थी। ऐसा लग रहा था मानो इस हफ्ते रुपए में किसी भी तरह की उछाल नहीं आएगी। लेकिन रुपए ने करेंसी मार्केट (Currency Market) में डॉलर पर पलटवार किया है।आज शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही रुपए में 51 पैसे की तेजी देखने को मिली। 11 फरवरी के बाद रुपए में सबसे बड़ी तेजी आई है। जानकारों की माने तो कच्चे तेल के रेट में गिरावट और ट्रंप ( Donald Trump) के टैरिफ वार की वजह से रुपए में उछाल देखने को मिला है। आने वाले दिनों में रुपए में और भी ज्यादा बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
पिछले चार दिनों से करेंसी मार्केट में लगातार रुपए डॉलर के मुकाबले गिरता जा रहा था। अभी तक रुपए में 140 पैसे यानी कि लगभग डेढ़ परसेंट का गिरावट देखने को मिला जिसके वजह से रुपए का लेवल 86.60 के पार चला गया था लेकिन शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में ही रुपए में बढ़ोतरी देखने को मिली।
रुपए में दिखा जोरदार उछाल (Dollar Vs Rupee)
सेंट्रल बैंक फॉरेन करंसी एक्सचेंज मार्केट में रुपया डॉलर के मुकाबले 86.22 पर खुला जो पिछले बंद से 46 पैसे ऊपर था। बुधवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 86.68 पर बंद हुआ था। गुरुवार को महावीर जयंती था जिसके वजह से फॉरेन करंसी मार्केट था।रुपए में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन डॉलर इंडेक्स में लगातार गिरावट आ रही है और कच्चे तेल की कीमत में कटौती ने भी रुपए को सपोर्ट किया है। वही ट्रंप ने 90 दिनों तक टैरिफ वापस लेने के फैसले को मंजूरी दे दी है।जिसके वजह से एक बार फिर से रुपए में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।
आगे कैसी रहेगी रुपए की स्थिति
फिनरेक्स ट्रेजरी एडवाइजर्स एलएलपी के ट्रेजरी हेड और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनिल कुमार भंसाली ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के सितंबर के निचले स्तर 100.20 से नीचे आने के साथ ही रुपया 86 से ऊपर जाने की उम्मीद है, तथा इसके 95 के लेवल तक गिरने की उम्मीद है। अच्छी तेजी ने निर्यातकों को अपने निर्यात होल्डिंग को कवर करने की अनुमति दी है तथा रिस्क से बचने के कारण किसी भी तेजी का उपयोग आगे के कवर के लिए किया जाना चाहिए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें।