Home बिजनेस Dollar Vs Rupee: फिर दहाड़ा रुपया, डॉलर का टूटा घमंड, देखें ताजा...

Dollar Vs Rupee: फिर दहाड़ा रुपया, डॉलर का टूटा घमंड, देखें ताजा अपडेट

Dollar Vs Rupee: पिछले महीने भी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत दिखा। रुपया के वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है। रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले तेजी दिख रहा है। आने वाले समय में रुपया में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगा।

Dollar Vs Rupee
Dollar Vs Rupee

Dollar Vs Rupee: भारतीय करेंसी रूपये में आज मजबूती देखने को मिली है। विपरीत परिस्थितियों के बावजूद रुपए में काफी तेजी देखने को मिल रही है। जुलाई के महीने के अंतिम कारोबारी दिन में रुपए ने डॉलर के मुकाबले मजबूती से शुरुआत की है। आज कच्चे तेल के कीमतों में गिरावट देखने को मिली और शेयर बाजार में भी गिरावट देखने को मिली इसके बाद भी डॉलर ने रुपए के मुकाबले मजबूती दिखाई।

रुपए में लगातार तीसरे दिन दिखी बढ़त (Dollar Vs Rupee)

इंडियन करेंसी रुपए में आज सोमवार को लगातार तीसरे कारोबारी दिन बढ़ोतरी देखने को मिली। कई विदेशी निवेशक भी बाजार से अपना पैसा निकाल रहे थे फिर भी रुपए में मजबूती देखने को मिली।

आज रुपए में दिखी इतनी मजबूती

आज शनिवार को रुपए में 58 पैसे की मजबूती देखने को मिली है। वैसे तो यह मजबूती बेहद कम है फिर भी डॉलर के मुकाबले आज रुपया मजबूत हुआ है। भारतीय करेंसी के लिए यह बेहद अहम माना जा रहा है।

डॉलर के मुकाबले रुपया पहुंचा 85.44 के स्तर पर

आज 26 जुलाई को अंतिम कारोबारी दिन अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूती के साथ 85.44 पर पहुंच गया है। रुपया में आज मजबूती देखने को मिली है। कच्चे तेल में हो रही कमी के वजह से इंडियन करेंसी में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। विदेशी मुद्रा कारोबारी की माने तो आने वाले समय में डॉलर के मुकाबले रुपया काफी ज्यादा मजबूत हो सकता है।

Also Read:Rajasthan News: शहीद की बेटी की शादी में पिता का फर्ज निभाने आए जवान, निभाया 16 साल पुराना वादा, नम आंखों से की बिटिया की विदाई

पिछले महीने भी डॉलर के मुकाबले रुपया मजबूत दिखा। रुपया के वैल्यू में कोई कमी नहीं आई है। रुपया लगातार डॉलर के मुकाबले तेजी दिख रहा है। आने वाले समय में रुपया में और ज्यादा तेजी देखने को मिलेगा।

Also Read:Train Cancelled News : यात्रीगण कृपया ध्यान दें… रेलवे ने 24 जून तक इन ट्रेनों को किया रद्द, सफर से पहले जरूर देखें लिस्ट

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version