E-Shram Card: केंद्र सरकार के द्वारा पूरे देश में समय-समय पर ऐसी योजनाएं संचालित की जाती रहती है, जिससे कि समाज का पिछड़ा वर्ग भी उभर कर आगे आ सके, इसी कड़ी में आगे बढ़ते हुए असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए भी सरकार सजग है, इन सबकी मदद के लिए कई स्कीमें चलाई जा रही है और सभी स्कीमों में सबसे बेहतर स्कीम की बात करें तो ये ई-श्रम कार्ड योजना (E-Shram Card) है।
E-Shram Card योजना
ये सरकार की बड़ी ही शानदार योजना है और इसमें सरकार कार्डधारकों की किस्त को जारी कर दी है। 28.50 करोड़ लोगों ने अब तक इस योजना में रजिस्ट्रेशन भी कराया है। 8.2 करोड़ लोगों सीधे इसमें यूपी से हैं और इसके पूरे देश भर के लोगों ने इसमे आवेदन किया है, तो चलिए सब से पहले हम आपको इसके लाभ बता देते हैं
Business News Today : शेयर खरीदने की हैं इच्छा, अड़ानी ग्रूप का यह शेयर हो गया हैं काफी सस्ता
E-Shram Card के लाभ: छात्रवृति भी मिलेगी
सरकार की ये स्कीम असंगठित मजदूरो के लिए बेहद लाभकारी है। इसमें सरकार आपको पेंशन के रुप में पैसे देती है, जिससे कि वो पैसा आपके काम आ जाए। सिर्फ इतना ही नहीं इन योजना में सरकार मजदूर के बेटा या बेटी को छात्रवृत्ति भी देती हैं।
E-Shram Card के लाभ: घर बनाने के लिए लोन की सुविधा
अगर कोई मजदूर किसी दुर्घटना में का शिकार हो जाता है तो उसे सरकार की तरफ से 1 लाख रुपये की राशि भी दी जाती है। और उसकी मृत्य़ु होने पर परिवार के लोगों को आर्थिर मदद के लिए सरकार 2 लाख रुपये की रकम भी देती है। इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए वर्कर, प्रवासी मजदूर, कृषि श्रमिक, घरेलू मजदूर, रेजा, कुली, रिक्शा चालक, ब्यूटी पार्लर की वर्कर, सफाई कर्मचारी, गार्ड, नाई, मोची, बिजली वाला, प्लम्बर आदि लोग रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
Post Office Scheme: पोस्ट ऑफिस की इस स्कीम में निवेश कर पाएं 3000 की आसान पेंशन, ऐसे करें आवेदन
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करेंTwitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।