Home बिजनेस Easy Loan Available: फटाफट लोन के लिए बस करें एक क्लिक, UPI...

Easy Loan Available: फटाफट लोन के लिए बस करें एक क्लिक, UPI की तरह RBI पेश करेगा ULI, जानें पूरी खबर

Easy Loan Available: अगर आपको भी लोन के लिए पेपरों के झंझटों में पड़ना पड़ता है तो अब आपके लिए बेहद ही आसान तरीका आने वाला है।

Easy Loan Available
Easy Loan Available

Easy Loan Available: लोन..जरूरत के समय आपके लिए रामबाण है। शादी हो या कोई बिजनेस शुरू करना हो या फिर कोई काम करवाना हो तो, आप क्या करेंगे। एक दम से कहीं पैसे की जरूरत पड़ जाए तो आप सीधे एक क्लिक पर पैसा पा सकते हैं। ये हम इसलिए भी कह रहे हैं क्योंकि RBI ने UPI की तर्ज पर ULI लॉन्च करने का ऐलान किया है, चलिए बताते है क्या है यूएलआई और कैसे करता है काम, आइए जानते हैं

लेटेस्ट टेक्निकल स्कीम ULI

आरबीआई अपने ग्राहकों के लिए हमेशा बेहतर करने की कोशिश करता है। ग्राहक लोन के लिए परेशान ना हो, उसके लिए RBI ने अपनी लेटेस्ट टेक्निकल स्कीम ULI को एक पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया है। ये एक बेहद ही सुविधाजनक स्कीम है और ULI के जरिए लोगों को बेहद कम समय में लोन मिल सकेगा। वास्तव में ये एक ऐसा प्रोजेक्ट है, जिसमे कम राशि वालों को लोन की बेहद ही खास सुविधा दी जा रही है।

बेहद ही खास सुविधा

इसका सबसे अधिक फायदा छोटी राशि का लोन लेने वाले लोगों को मिलेगा। कोई भी ग्राहक जो छोटे स्तर पर लोन लेना चाहता है वो इस स्कीम का जल्द ही इस स्कीम को पूरे देश में लॉन्च किया जाएगा और इसका फायदा सब लोग उठा पाएंगे।

UPI ने भुगतान के तरीके को बदलेगा

ULI का सबसे ज्यादा फायदा छोटे गांवों, कस्बों और MSME को होगा। जिस तरह से UPI ने भुगतान के तरीके को बदल दिया. उसी तरह से ULI लोन देने के प्रॉसेस को बदल देगा।

यूपी आई की तरह है यू एल आई

ULI को UPI की तर्ज पर विकसित किया गया है और ऑनलाइन पेमेंट ऐप UPI सिस्टम पर आधारित है। उसी तरह से ULI रिजर्व बैंक द्वारा स्वीकृत ऐप होंगे। ग्राहक यहां लोन के लिए अप्लाई करेंगे।

ग्राहकों का अकाउंट इससे जुड़ा होगा और लोन स्वीकृत होने पर सेक्योरिटी पिन दर्ज करना होगा। इसके बाद लोन की रकम अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगी।  इस स्कीम के जरिए RBI फर्जीवाड़े को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है।

बीते दशक में ट्रेडिशनल बैंकिंग सिस्टम में बड़ा टेक्निकल बदलाव हुआ है। सभी संकेतों से यह पता चलता है कि आने वाले समय में यह प्रॉसेस और तेज हो सकती है।

इससे पहले RBI ने दो राज्यों में लोन को आसान तरीके से सक्षम बनाने वाली टेक्निकल प्लेटफॉर्म को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लॉन्च किया था। उस समय इसका नाम एफसीपी था, जो अब बदलकर ULI कर दिया गया है।

Thanks For Reading!

ये भी पढ़े- http://Social Media Scam: सोशल मीडिया स्‍कैम से ना हो जाना कंगाल, इन तरीको को अपनाकर बचें ऐसें

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version