
EPFO Withdraw Process: आप पैसों की तंगी से जूझ रहे हैं और पीएफ से पैसा निकलने का सोच रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है। पीएफ अकाउंट से बिना किसी झंझट के पैसा आराम से निकल जाएगा।दरअसल, ईपीएफओ ने कई सारी ऐसी योजनाएं बनाई हैं, जिनसे कर्मचारी नौकरी जाने पर या फिर फैक्ट्री के बंद हो जाने पर पीएफ अकाउंट से पैसा निकाल सकते हैं।
क्योंकि ऐसा कहा ही जाता है कि नौकरी न होने पर पीएफ अपना एकमात्र सहारा बनता है। और इसके निकालने का तरीका बेहद ही आसान है
जमा कुल राशि का 75 प्रतिशत
अगर आप किसी भी वजह से 1 महीने से ज्यादा तक नौकरी से दूर हैं, तो अपने पीएफ खाते में जमा कुल राशि का 75 प्रतिशत तक निकाल सकते हैं। इसके अलावा अगर आप जिस कंपनी में काम करते हैं वह 15 दिनों तक बंद रहती है तो कर्मचारी पीएफ से पूरे पैसे निकाल सकता है। पीएफ की रकम को ईपीएपओ की वेबसाइट पर जाकर यूनिवर्सल अकाउंट नंबर की मदद से पीएफ के लिए क्लेम कर सकते हैं।
आसान प्रोसेस
EPF से पैसे निकालने का ऑनलाइन तरीका
1. सबसे पहले आप EPFO पोर्टल पर जाकर ओपन करें।
2. इसके बाद अपना UAN और पासवर्ड डालकर लॉगिन करें और फिर टैप करें।
3. अब फिर ऑनलाइन सर्विसेज़ पर जाकर क्लिक करें फिर आप आगे की सर्विसेस को चुनें।
4. अब ‘क्लेम’ सेक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें।
5. इसके बाद अब बैंक अकाउंट वेरिफ़ाई करें और आगे प्रोसीड करें।
6. अब आप ‘Proceed for online claim’ पर क्लिक करके आगे बढ़े।
7. इसके बाद आप वहां PF एडवांस फ़ॉर्म 19 पर क्लिक करें और आगे टैप करें
8. अब आपको यहां पैसे निकालने का कारण बताना होगा।
9. इसके बाद बाकी प्रक्रिया को पूरा करें, आगे बढ़े।
EPF से पैसे निकालने का ऑफ़लाइन तरीका
- सबसे पहले नजदीकी व संबंधित EPFO ऑफ़िस पर जाएं।
- इसके बाद वहां कंपोज़िट क्लेम फ़ॉर्म भर कर जमा करें।
- इसके बाद आधार फ़ॉर्म को फर्म से अटेस्ट कराने की कोई ज़रूरत नहीं है।
- अब गैर-आधार फ़ॉर्म का इस्तेमाल करें और इसे जाकर अपनी कंपनी से अटेस्ट करा कर जमा करें।