Home बिजनेस Fastag Updates: सावधान! 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका FasTag!...

Fastag Updates: सावधान! 31 जनवरी के बाद बंद हो जाएगा आपका FasTag! ये स्टेप्स फॉलो कर अभी करें अपडेट

Fastag Updates: NHAI का कहना है कि देश में फास्टैग ने इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन के जगत में नई क्रांति ला दी हैऔर 98 फीसदी के पेनेट्रेशन रेट और 8 करोड़ से ज्यादा यूजर्स के साथ फास्टैग बेहद तेज सिस्टम बन कर उभरा है।

Fastag Updates: रोड पर गाड़ी चलाते समय सभी को टोल टैक्स देना होता है और पहले इसके लिए लंबी लाइनों में लगकर टोल देना पड़ता था, जिससे बहुत समय खराब हुआ करता थी। पर टेक्नोलॉजी के इस फास्ट जमाने में अब FASTag की सहायता से कुछ मिनटों में टोल टैक्स का भुगतान काफी आसान हो गया है। बता दें कि इसी FASTags के माध्यम से सरकार के टोल संग्रह के सुव्यवस्थित प्रयास ने एक नई क्रान्ति को जन्म दिया है।

अब सरकार ने यह अनिवार्य कर दिया है कि अपूर्ण KYC वाले FASTags उन सभी को 31 जनवरी, 2024 के बाद बैंकों द्वारा ब्लैकलिस्ट कर दिया जाएगा। इसलिए आप भी समय से पहले यानी कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग KYC जरूर करवा लें, अगर आपने ऐसा नहीं किया तो आपको टोल टैक्स देने में परेशानी होगी और आपका सफर भी खराब होगा।

करें ये स्टेप्स फॉलो

NHAI ने कहा है कि 31 जनवरी से पहले फास्टैग की KYC पूरी कर लें वरना ये बंद हो जाएगा। यहां हमने FasTag की KYC अपडेट करने के स्टेप्स बताएं हैं, जिनको फॉलो करके आप आसानी से इसको अपडेट कर सकते हैं

STEP 1: IHMCL ग्राहक पोर्टल में लॉगिन करने के लिए नीचे दी गई वेबसाइट पर जाएं।
STEP 2: मोबाइल नंबर और पासवर्ड या OTP के साथ अकाउंट लॉग इन करें।
STEP 3: डैशबोर्ड के बाईं ओर के मेनू में, “My Profile” विकल्प चुनें।
STEP 4: यहां आप KYC के समय सबमिट की गई प्रोफाइल डिटेल्स देख सकते हैं।
STEP 5: KYC के सब-सेक्शन में “Customer Type” में जरूरी जानकारी भरें।
STEP 6: आपको KYC वेरिफिकेशन से पहले डिस्क्लेमर पर टिक करना होगा।

और पढ़े Ration Card New Name Add: नई बहु या नए बच्चें का राशन कार्ड में ऑनलाइन या ऑफलाइन इस प्रोसेस से जोड़िए नाम

Bank Account Freeze: बैंक खाता क्यों हो जाता है फ्रीज? जानें कैसे करें अनफ्रीज

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version