
Financial Work Of September : सितंबर आधा निकल गया है, अगला महीना आने में कुछ ही समय बाकी है, ऐसे में आज हम आपको कुछ बेहद खास काम याद दिलाने वाले है, जो आपको 30 सितंबर तक जरूर निपटाने हैं। अगर ये काम नहीं किए गए तो डेडलाइन खत्म होने के बाद काफी नुकसान आपको उठाना पड़ सकता है, तो चलिए बताते हैं…
Financial Work Of September : 2000 रुपये का नोट बदला वा लें
आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक आपके पास 30 सितंबर 2023 आखिरी तारीख है, अगर आपने अब तक 2000 रुपये के नोट को बैंक अकाउंट से नहीं बदलवाया है तो या तो आप बैंक जाकर इसको जमा करा दें या फिर बदलवा लें। आगे आपको मोहलत नहीं दी जाएगी। सितंबर महीना खत्म होने में कुछ ही समय बाकी है। तो सब काम छोड़ कर आप 2000 रुपये का नोट को बैंक जाकर इसको कन्वर्ट जरुर करा लें।
Financial Work Of September : SBI की स्पेशल एफडी
अगर आप भी वरिष्ठ नागरिकों के लिए कोई एफडी ढूढ़ रहे है तो एसबीआई की स्पेशल एफडी आपके लिए सबसे बेहतर ऑप्शन है, जितना जल्दी हो सके आप बैंक जाकर इसमें निवेश कर लें क्योंकि और इसकी अंतिम तिथि 30 सितंबर 2023 है। इस एफडी में 7.5 फीसदी का ब्याज मिलता है।
Financial Work Of September : आईडीबीआई अमृत महोत्सव एफडी
आईडीबीआई की ये एक बेहद खास योजना है और आईडीबीआई की इस एफडी का नाम अमृत महोत्सव एफडी योजना है। इस योजना की अवधि की बात करें तो ये 375 दिनों के लिए है, बता दें कि FD स्कीम में 7.10 फीसदी का ब्याज दिया जाता है और वरिष्ठ नागरिक को 7.60 फीसदी की दर से ब्याज मिल रहा है। और अगर आप 444 दिनों के लिए एफडी लेते है तो इसमे आपको 7.15 फीसदी का वरिष्ठ नागरिक को 7.65 फीसदी की दर से ब्याज दिया जा रहा है। आपको आखिरी तारीख 30 सितंबर 2023 का ध्यान रखना होगा।
यह भी पढ़े-
https://vidhannews.in/business/pm-vishwakarma-scheme-likely-to-launch-today-with-in-budget-of-rs-13-thousand-crore-know-details-17-09-2023-69238.html
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।