Home ट्रेंडिंग बड़ी खबर LPG Gas Cylinder Price: पहले ही दिन मिली बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर...

LPG Gas Cylinder Price: पहले ही दिन मिली बड़ी खुशखबरी, LPG सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती, जानें नये रेट

LPG Gas Cylinder Price: आज महीने का पहला दिन है, यानी कि 01st अगस्त और पहले ही दिन एलपीजी गैस के रेट कम हो गए है, आइए जानते हैं क्या है नए रेट

LPG Gas Cylinder Price Today: अगस्‍त का महीना शुरू हो चुका है और पहली ही तारीख है कि एक बड़ी खबर आ गई है। तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर के दाम में बड़ी कटौती कर दी है।

जहां जुलाई में सिलेंडर के दामों में बढ़ोतरी आई थी वहीं अब अगस्त के महीनें में क
टौती देखने को मिली है। बता दें कि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने ने 1 अगस्‍त की सुबह कमर्श‍ियल (LPG Gas Cylinder Price) की कीमत में 100 रुपये की कमी की है

LPG Gas Cylinder Price: 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये हुआ

कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की नई दर को 1 अगस्‍त से लागू कर द‍िया गया है. घरेलू LPG सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं किया है। इसके लिए राजधानी में पहले की ही तरह 1103 रुपये चुकाने होंगे। कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर 1780 रुपये से घटकर 1680 रुपये का रह गया है।

LPG Gas Cylinder Price: मुंबई, चेन्नई और कोलकात्ता का रेट

कोलकाता में पहले के 1895.50 रुपये के मुकाबले अब 1802.50 रुपये चुकाने होंगे, इसी तरह मुंबई में पहले यह सिलेंडर 1733.50 रुपये में मिलता था, जो कि अब 1640.50 रुपये का हो गया है। चेन्‍नई में कीमत 1945.00 रुपये से घटकर 1852.50 रुपये रह गई है।

LPG Gas Cylinder Price: 27 दिन बाद सिलेंडर की कीमत में कटौती

तेल कंपनियों ने कमर्श‍ियल गैस सिलेंडर की कीमत में 27 दिनों के बाद कटौती की है। इससे पहले कंपनियों की ओर से 4 जुलाई को 7 रुपये सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई थी। जुलाई से पहले मार्च, अप्रैल, मई और जून में सिलेंडर के दाम नीचे आए थे।

1 मार्च 2023 को सिलेंडर की कीमत 2119.50 रुपये थी और उसके बाद अप्रैल में घटकर 2028 रुपये हुई, मई में यह 1856.50 रुपये और 1 जून को 1773 रुपये रह गई। लेकिन इसके बाद जुलाई में 7 रुपये की तेजी आई और सिलेंडर 1780 रुपये का हो गया था पर अब 100 रूपये घट गए।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें

Exit mobile version