Gold Price Update: लगातार चौथे दिन लुढ़का सोना, अब 41,000 से भी कम में एक तोला गोल्ड खरीदने का मौका 

Gold Price Update: लगन पर ब्रके लगने के बाद से ही सोने और चांदी लगातार सस्ता हो रहा है। लगातार चौथे कारोबारी दिन सोने-चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। गिरवाट का आलम यह है कि अब 14 कैरेट 10 ग्राम सोना आप 41,000 रुपये प्रति 10 ग्राम से भी कम में खरीद सकते हैं।

Gold Price Update, Aaj Ka Sone Ka Bhav: महंगाई के मोर्चे पर सोने और चांदी के खरीदारों के लिए अच्छी खबर है। पिछले कई दिनों कई दिनों से सोने और चांदी की कीमत में गिरावट का दौर जारी है। पिछले कार कारोबारी दिनों से सोने और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट जारी है। इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को भी सोना और चांदी एक साथ सस्ता हुआ। बुधवार को सोना 551 रुपये सस्ता हुआ तो चांदी की कीमत में 57 रुपये प्रति किलो की दर से गिरावट दर्ज की गई।

सोने-चांदी की कीमत लगातार चौथे दिन गिरावट
इस कारोबारी हफ्ते के तीसरे दिन बुधवार को सोना (Gold Price Today Update) 551 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से सस्ता होकर 69,151 प्रति किलो के स्तर पर तो चांदी 57 रुपये प्रति किलो की दर की गिरावट के साथ 84,862 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।

मंगलवार को ये सोने-चांदी का रेट

इससे पहले पिछले कारोबारी दिन मंगलवार को सोना (Gold Price Update) और चांदी लगातार तीसरे कारोबारी दिन लुढ़का था। मंगलवार को सोना 538 रुपये प्रति 10 ग्राम की गिरावट के साथ 69,602 रुपये के लेवल पर बंद हुआ था जबकि चांदी 64 रुपये सस्ता होकर 84,919 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई थी।

बुधवार को कितना सस्ता हुआ सोना
इस तरह बुधवार को (Aaj Ka Sone Ka Bhav) को 24 Carat Gold Rate सोना 551 रुपया सस्ता होकर 69,151 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 549 रुपया गिरकर 68,874 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 413 रुपया लुढ़क कर 63,342 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 339 रुपया नरमी के साथ 51,863 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 264 रुपये की गिरावट के साथ 40,453 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें- संभलकर! क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड का यूज करें सोच-समझ कर नहीं तो हो सकता है बड़ा नुकसान

सोना अपने उच्चतम स्तर से 5,000 तो चांदी 9,200 रुपये सस्ती

  • इसके बाद बुधवार सोना अपने उच्चतम भाव से करीब 5,063 रुपये प्रति 10 ग्राम के दर से सस्ता होकर बंद हुई। आपको बता दें सोने का अब तक का सबसे उच्चतम स्तर 74,214 रुपये प्रति दस ग्राम है जो उसने 21 मई 2024 को बनाया था।
  • वहीं चांदी अपने हाईएस्ट रेट से 9,256 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। चांदी का अबतक उच्चतम भाव 94,118 रुपये प्रति किलो है जो उसने 30 मई 2024 को बनाया था।

यह भी पढ़ें- स्मॉल बिजनेस के 10 आसान और लाभकारी आइडियाज, आयेंगे काम

(नोट- एमसीएक्स और अंतरराष्ट्रीय बाजार के सोना और चांदी के रेट बिना टैक्स के होते हैं, इसलिए देश के बाजारों में इसके रेट्स में अंतर दिखता है। इस पर GST समेत अन्य टैक्स और मेकिंग चार्ज अलग से लगता है।)

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , TwitterKooappऔर YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles