Gold Silver Price Update 12 May: अगर आप भी लग्न सीजन में सोना और चांदी या फिर इसके गहनों की खरीददारी का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है। एकबार फिर सोने के दाम में तेजी दर्ज की गई है। चांदी के दाम घटे हैं। इस कारोबारी हफ्ते के चौथे दिन गुरुवार को सोना जहां महंगा हुआ वहीं चांदी की कीमत में गिरावट दर्ज की गई। इसके बाद सोना 61585 रुपये प्रति 10 ग्राम और चांदी 747951 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुआ।
गुरुवार को सोना (Gold Silver Price Update 11 May 2023) के दाम में 90 रुपये प्रति 10 ग्राम की दर से तेजी दर्ज की गई। जबकि चांदी 1466 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ती हुई। इसके बाद सोना उछलकर करीब 61585 प्रति 10 ग्राम तो चांदी लुढ़कर 74795 रुपये प्रति किलो के स्तर पर बंद हुई।
14 Carat से 24 Carat Gold Rate
इस तरह गुरुवार (Gold Silver Price Update) को 24 Carat Cold Rate 90 रुपया महंगा होकर 61585 रुपये, 23 Carat Gold Rate सोना 90 रुपया चढ़कर 61339 रुपये, 22 कैरेट वाला सोना 82 रुपया तेजी के साथ 56411 रुपये, 18 Carat Gold Rate सोना 67 रुपया उछलकर 46188 रुपये और 14 Carat Gold Rate सोना 53रुपया उछाल के साथ 36027 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ।
14 Carat से 24 Carat Gold Rate
- 24 Carat Cold Rate 90 रुपया महंगा होकर 61585 रुपये
- 23 Carat Gold Rate सोना 90 रुपया चढ़कर 61339 रुपये
- 22 कैरेट वाला सोना 82 रुपया उछलकर के साथ 56411 रुपये
- 18 Carat Gold Rate सोना 67 रुपया तेजी के साथ 46188 रुपये
- 14 Carat Gold Rate सोना 53 रुपये की उछाल के साथ 36027 रुपये प्रति 10 ग्राम।
सोना उच्चतम स्तर से 61 रुपये तो चांदी 2485 रुपये सस्ती
इस तरह सोना अपने उच्चतम स्तर से करीब 61 रुपये प्रति 10 ग्राम और तो चांदी करीब 2485 रुपये प्रति किलो की दर से सस्ता मिल रही है। गौरतलब है कि सोने का महंगाई सबसे उच्चतम स्तर 61,646 रुपये प्रति दस ग्राम तो चांदी का 77,280 रुपये प्रति किलो है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें, Twitter और Kooapp पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें।