Air Travel Fare: हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी है दरअसल, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने LPG की कीमतों में कटौती के साथ ही ATF के दाम घटा दिए हैं। इसी के चलते IOCL की वेबसाइट के मुताबिक, राजधानी दिल्ली में एविएशन टर्बाइन फ्यूल यानी एटीएफ में 4% की कटौती की गई है।
देश की सबसे बड़ी मार्केट शेयर वाली एयरलाइन इंडिगो ने नए साल के मौके पर फ्यूल सरचार्ज हटाने की घोषणा की है । बता दें कि इंडिगो ने फ्यूल सरचार्ज पिछले साल अक्टूबर में लगाया था और अब एयरलाइंस के इस फैसले के बाद इंडिगो फ्लाइट से सफर करने वालों की यात्रा बिल्कुल सस्ती हो जाएगी। अभी तक सफर की दूरी के हिसाब से फ्यूल चार्ज देना पड़ता था।
इसके बाद जेट फ्यूल के दाम 4,162.50 रुपये प्रति किलोलीटर घटकर 1,01,993.17 रुपये प्रति किलोलीटर पर आ गए हैं और जेट फ्यूल की कीमतों (Jet Fuel Price) में ये लगातार तीसरे महीने कटौती की गई है, जो कि नवंबर 2023 से जारी है। इन तीन महीनों में कंपनियों द्वारा की गई कटौती के चलते हवाई ईंधन के दाम 16,206 रुपये प्रति किलोलीटर तक कम हो चुके हैं
Air Travel Fare: इतने प्रति किलोलीटर हुआ ईधन
ताजा कटौती के बाद कोलकाता में ये 1,10,962.83 रुपये प्रति किलोलीटर, मुंबई में 95,372.43 रुपये प्रति किलोलीटर और चेन्नई में 1,06,042.99 रुपये प्रति किलोलीटर हो गया है।
Jet Fuel के दाम में लगातार तीन महीने से जारी गिरावट के चलते आने वाले दिनों में एयरलाइंस द्वारा टिकट के दाम में कटौती की उम्मीद भी जताई जा रही है, अगर ऐसा होता है तो हवाई यात्रियों के लिए ये बड़ी राहत वाली बात होगी और उन्हें अपनी यात्रा के लिए कम खर्च करना पड़ेगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

