How To Earn Money From Youtube: यूट्यूब से हर महीने मोटा पैसा कमाने का मौका! यहां जानें टिप्स एंड ट्रिक्स

How To Earn Money From Youtube: यूट्यूब से भी यूजर्स पैसा कमा सकते हैं, बशर्ते आपको वो ट्रिक्स एंड ट्रिक्स पता होनी चाहिए।

How To Earn Money From Youtube: YouTube सिर्फ मनोरंजन के लिए ही नहीं ब्लकि एक बेहतरीन कमाई का साधन भी है। आज के डिजिटल युग अगर आपके पास क्रिएटिविटी है तो आप वीडियो बनाने का शौक रखते हैं, तो आप YouTube के माध्यम से अच्छी कमाई कर सकते हैं। पर YouTube से आप कैसे मोटी कमाई कर सकते है आइए जानते हैं इसके कुछ आसान तरीके..

YouTube Partner Program (YPP)

YouTube Partner Program (YPP) के माध्यम से, आपके चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर्स उपलब्ध हैं और 4000 घंटे का वॉच टाइम भी हो चुका है, तो आपके पास AdSense का जरिए बिल्कुल बेहतर है आप विज्ञापनों के माध्यम से कमाई कर सकते हैं। इसका मतबल है कि आपके वीडियो पर जो भी विज्ञापन दिखाए जाएंगे, उस पर आपको पैसे मिलेंगे। इसलिए YouTube से कमाई का ये बेहद ही बढ़िया तरीका है।

Sponsored Content

स्पॉन्सर्ड कंटेंट के जरिए आप YouTube से अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं। कंपनियों की ब्रांड्स के माध्यम से वे अपने प्रोडक्ट्स या सेवाओं का प्रचार करने के लिए पैसा ऑफर करती है। अगर आपके चैनल पब्लिकल हो चुका है और अच्छे-खासा फॉलोवर्स और व्यूज हैं, तो ब्रांड्स आपको जरूर प्रोडक्ट रिव्यू या प्रमोशन के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Affiliate Marketing

Affiliate marketing के माध्यम से YouTube की अच्छी कमाई हो सकती है बता दें कि इसमें आपको किसी प्रोडक्ट का लिंक को वीडियो में डालना होता है, जिसके बाद उस लिंक पर क्लिक करके आप उस प्रोडक्ट को खरीद सकते है, तो आपको कमीशन मिलता है।

Super Chats और Memberships

YouTube के Super Chats और Channel Memberships का बेनिफिट भी आप उठा सकते हैं और Super Chats के माध्यम से लाइव स्ट्रीमिंग होती है जिसके चलते आप लोगों को पैसे भेज सकते हैं।

Merchandise

YouTube चैनल के ब्रांड का मर्चेंडाइज भी बेचने का मौका भी आप पा सकते हैं, caps, T-shirts, mugs इत्यादि। कई YouTubers अपने चैनल के लोगो या टैगलाइन के साथ मर्चेंडाइज करके मोटा पैसा कमाने का मौका पा सकते हैं। वहीं,आपके चैनल को Memberships में लोग और सब्सक्राइब कर सकते हैं और एक्सक्लूसिव कंटेंट का मजा ले सकते हैं।

ये भी पढ़े- http://Geyser Room Heater Discount: छप्परफाड़ ऑफर, 50% से ज्यादा की छूट पर खऱीदें गीजर और रूम हीटर, ऐसे उठाएं ऑफर का फायदा

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News , Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles