ICICI Bank: प्राइवेट सेक्टर के बैंक आईसीआईसीआई बैंक में अपने ग्राहकों को बड़ा झटका दिया है। बैंक के द्वारा अपने मिनिमम एवरेज मंथली बैलेंस को लेकर एक नया नियम जारी किया गया है जिसे 1 अगस्त 2025 के बाद खाता खोलने वालों पर लागू किया जाएगा। बैंक में मिनिमम बैलेंस को ₹10000 से बढ़कर सीधा ₹50000 कर दिया है।
हालांकि यह नियम सिर्फ मेट्रो सिटी या बड़े शहरों में लागू होंगे। बड़े शहर में रहने वाले लोगों को अब मिनिमम बैलेंस 50000 रखना होगा जबकि पहले ₹10000 की जरूरत पड़ती थी। कुल मिलाकर मिनिमम बैलेंस लिमिट में 5 गुना की बढ़ोतरी हुई है।
शहर और गांव में अलग-अलग नियम लागू (ICICI Bank)
सेमी अर्बन शाखाओ में ग्राहकों को अब 1 महीने के दौरान ₹5000 की जगह ₹25000 न्यूनतम बैलेंस रखना होगा वहीं ग्रामीण अकाउंट में 5000 की जगह 10000 रखना होगा। यहां सिर्फ दो गुना बढ़ोतरी की गई है। बैंक के द्वारा साफ शब्दों में कहा गया है की नई अकाउंट पर यह नियम लागू किए जाएंगे। अगर कोई इससे कम बैलेंस रखना है तो पेनल्टी देना होगा।
नगद लेनदेन शुल्क में भी हुआ बदलाव
बैंक के द्वारा नगद लेनदेन शुल्क में भी बदलाव किया गया है। ग्राहकों को अब शाखों और कैसे साइक्लोन मशीनों पर प्रति महीने तीन निशुल्क नगर जमा लेनदेन की सुविधा दी जाएगी। इसके बाद अतिरिक्त लेनदेन पर ₹150 का शुल्क देना होगा वहीं अगर आप ₹100000 महीने डिपॉजिट भी कर पाएंगे। 1 लाख से ऊपर पैसा डिपॉजिट करने पर 3.5% या ₹150 का डिपॉजिट लिमिट देना होगा।
मिनिमम बैलेंस से जुड़े नियमों में जानना बेहद जरूरी है। अगर आपके अकाउंट में इतना मिनिमम बैलेंस नहीं रहेगा उसके ऊपर तगड़ा पेनल्टी लगेगी। 1 अगस्त 2026 से यह नियम लागू होने वाला है। यानी कि जितने भी नए अकाउंट खोले जाएंगे उसे पर यह नियम लागू किया जाएगा। आइसीआइसीआइ बैंक में अपना अकाउंट खोलना चाहते हैं तो आपको बैंक के नए नियमों के बारे में जानकारी होना चाहिए।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।