
IKIO Lighting IPO : नोएडा की IKIO lightning नामक LED लाइट्स बनाने वाली कंपनी का आज से IPO खुल रहा हैं। इस कंपनी के इन्वेस्टर्स का इसपर कितना भरोसा है ये इसके ग्रे मार्केट प्राइस से पता चल रहा हैं। IKIO lighting का मार्केट प्राइस दो दिन में ही दुगना हो गया। कल 5 जून को कंपनी ने 181.94 करोड़ रुपए अपने एंकर इन्वेस्टर्स से जुटा लिए। बात करे कंपनी के निवेशकों की तो निवेशक 8 जून तक बोली लगा सकती हैं।
कितने रुपए में खरीदा एंकर इन्वेस्टर्स ने शेयर ?
मार्केट प्राइसेज की माने तो 14 एंकर इन्वेस्टर्स ने कंपनी के शेयर खरीदे हैं। कंपनी के कुल 63,84,209 एंकर इन्वेस्टर्स द्वारा खरीदे गये हैं। कंपनी ने अपने शेयर 285 रुपए प्रति शेयर से इन्वेस्टर्स को अलॉट कराये हैं। प्राइस बंद का उच्च स्तर 285 बताया जा रहा हैं।
एंकर इन्वेस्टर्स की बात करे तो कंपनी के इन्वेस्टर्स की लिस्ट में ICICI prudentional mutual fund , HDFC mutual fund , Bengal finance and investment , आदि नाम शामिल हैं।
जानिए क्या हैं IPO का प्राइस बैंड ?
लाइटिंग्स की नोएडा स्थति इस कंपनी ने अपना प्राइस बैंड कुछ इस प्रकार रखा हैं- कंपनी ने अपने 10 रुपए के शेयर का प्राइस बैंड 270 से 285 रुपए तक रखा हैं। लॉट की बात करे तो इसके एक लॉट में निवेश करने वालो को 52 रुपए की बोली लगानी ही होगी। 52 रुपए कम से कम बोली हैं।
बात करे रिटेल निवेशकों की तो रिटेल निवेशकों को कम से कम 14,820 तो निवेश करने ही होंगे जब कही जाकर वे लॉट की बोली लगा पायेंगे। बात करे बोली की रिटेल निवेशक अधिकतम से अधिकतम 13 लॉट की बोली ही लगा सकते हैं, उससे ज्यादा की बोली रिटेल निवेशक नहीं लगा सकते।
जानिए क्या हैं कंपनी के प्रॉडक्ट्स लिस्ट ?
नोएडा स्थित ये कंपनी LED लाइटिंग का बिजनेस करने के लिए मशहूर हैं। इसके प्रॉडक्ट्स के बारे में बात करे तो उन्मे LED लाइटिंग, रेफ़्रिजिरेटर लाइटिंग मेन हैं। इसके प्रॉडक्ट्स में और एबीएस (acrylonitrile butadiene styrene) व पाइपिंग भी शामिल हैं। पिछले साल 2022 में signify innovations india limited जिसे पहले philips electronics india limited के नाम से जाना जाता था इस कंपनी का सबसे बड़ा ग्राहक था। मेन बात करे इसके काम की तो ये कंपनी लाइटिंग से जुड़े हुए सोल्यूशंस बनती हैं।
IPO की कीमत कितनी रही ?
कंपनी का IPO लगभग दो दिन में ही दुगना होता नजर आ रहा हैं। कंपनी का ग्रे मार्केट प्रीमियम भी बढ़ता नजर आ रहा हैं। कंपनी का GMP पिछले शनिवार को कुछ 45 से 50 के बीच में चल रहा था जो कल 5 जून सोमवार को बढ़ कर 92 से 94 के बीच में आ गया हैं। इससे कुछ हद तक ये अंदाज़ा लगाया जा सकता हैं कि निःसंदेह कंपनी का IPO भी और बढ़ने की संभावना हैं।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें