Important Dates In June: जून में निपटा लें, एफडी, आधार अपडेट, पैन के जरूरी काम, आखिरी मौका

Important Dates In June: एफडी जून महीने में आपको कई काम निपटाने हैं, कई वित्त-संबंधी कामों की आखिरी तारीख जून है। आइए जानते हैं कि जून महीने में किन कार्यों की क्या डेडलाइन है?

Important Dates In June: जून महीने बस शुरू ही होने वाला है, बस 2 दिन बाद। इस महीने में कई वित्त संबंधी कामों को आपने निपटाना है क्योंकि जून के बाद उनको निपटाने का मौका आपको नहीं मिलेगा। अगर आपने इनमें से कोई भी एक काम नहीं किया, तब आपको आगे चलकर नुकसान उठाना पड़ सकता है, तो चलिए बताते है क्या हैं ये काम…

Ration Card: इस नंबर पर करते ही कॉल, घर बैठे बन जाएगा आपका राशन कार्ड

Important Dates In June: पैन-आधार लिंक

आखिरी डेट 30 जून, 2023 को जान लें इससे पहले आपको अपना पैन (PAN)और आधार (Aadhaar) को लिंक करना अनिवार्य है। CBDT ने पहले ही प्रेस रिलीज करके बता दिया था। पैन और आधार लिंक करवाने की आखिरी तारीख 30 जून 2023 कर दी गई है। इसके बाद जिनका भी पैन आधार से लिंक नहीं होगा, उनका पैन को इनएक्टिव हो जाएगा। आप पैन और आधार को ऑनलाइन भी लिंक करवा सकते हैं।

Important Dates In June: हायर पेंशन के लिए आवेदन

ईपीएफओ (EPFO) ने हायर पेंशन का विकल्प की लाइन 26 जून 2023 की है। 12 लाख से ज्यादा ईपीएफओ के आवेदन आ चुके हैं। ईपीएफओ ने पेंशनर्स और मेंबर्स को सुविधा देने के लिए डेडलाइन बढ़ाया था।

Important Dates In June: इंडियन बैंक स्पेशल एफडी

इंडियन बैंक अब पब्लिक को 7.25 फीसदी, सीनियर सिटीजन को 7.75 फीसदी और सुपर सीनियर सिटीजन को 8.00 फीसदी का इंटरेस्ट दे रही है। इंडियन बैंक ने आईएनडी सुपर 400 डेज (IND SUPER 400 DAYS) वाले स्पेशल एफडी (FD) की डेडलाइन को 30 जून, 2023 तक बढ़ा दिया है।

Important Dates In June: फ्री में करें आधार अपडेट

यूआईडीएआई (UIDAI) ने आधार अपडेट की डेडलाइन 14 जून है। अगर आप ऑनलाइन आधार अपडेट करते हैं तब आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा, लेकिन वहीं ऑफलाइन में आपको चार्ज लगेगा।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

- Advertisement -

Related articles

Share article

- Advertisement -

Latest articles