Tallest Mall Of India: मॉल्स कहां नहीं है, दिल्ली एनसीआर की बात करें तो एक से बढ़कर एक मॉल है पर क्या आपको पता है कि दिल्ली से महज कुछ ही दूर नोएडा में भारत का सबसे ऊंचा मॉल बन रहा है, अभी तक ऐसा कोई मॉल देश में नहीं है, लेकिन जल्द ही नोएडा के इस मॉल को देखकर आप दुबई को भूल जांएगे।
Tallest Mall in Noida: 2025 तक खुल जाएगा
हां इतना जरूर है कि आपको 2025 तक इसका थोड़ा इंतजार करना होगा पड़ेगा, क्योंकि उत्तर प्रदेश का नोएडा भारत का सबसे ऊंचा मॉल उस समय तक आपके देखने लायक होगा। इस मॉल का नाम साया स्टेटस है और भारत का ये सबसे ऊंचा मॉल होगा। साया ग्रुप द्वारा नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे पर सेक्टर 129 में बनाया जाएगा। चलिए आपको इस मॉल के बारे में बताने वाले हैं।
Best Momos In Delhi: ‘मोमोज शौकीनो’ के लिए दिल्ली की हैं ये फेमस जगहें
Tallest Mall in Noida: 150 फीट ऊंचा होगा
अब तक सबसे उंचा ये मॉल 150 फीट ऊंचा होगा और इसमें नौ मंजिल होंगी। हर फ्लोर पर एक से बढ़कर एक ब्रांड्स के कई शोरूम आपको यहां मिलेंगे। 2000 करोड़ रुपये के निवेश से बनने वाले इस मॉल को कोई जवाब नहीं है। कई अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस ये मॉल भारत में एक शानदार शॉपिंग डेस्टिनेशन बनेगा।
Tallest Mall in Noida: रेस्तरां, पब और बार भी होंगे यहां
बता दें कि हाइपरमार्केट ग्राउंड फ्लोर के लिए डिजाइन किया जाएगा। मॉल में बेसमेंट पार्किंग स्थल के साथ-साथ चौथी से नौवीं मंजिल तक मल्टी लेवल पार्किंग भी इस मॉल में होगी। 1600 कारों को खड़ा करने के लिए बड़ा पार्किंग स्पॉटभी इसमे दिया गया है। मॉल में दिल्ली और नोएडा के कुछ टॉप के रेस्तरां भी इसमें होंगे।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरें