Home बिजनेस Bullet Train Project: BEML बनाएगी 867 करोड़ लागत से भारत का पहला...

Bullet Train Project: BEML बनाएगी 867 करोड़ लागत से भारत का पहला स्वदेशी बुलेट ट्रेन, दो ट्रेन-सेट्स बनाने का मिला आर्डर 

Bullet Train Project: बीईएमएल लिमिटेड को 8-कार वाले दो ट्रेन-सेट्स बनाने का ऑर्डर मिला है, जिन्हें 2026 के अंत तक डिलीवर करना होगा।  

Bullet Train Project: भारत की पब्लिक सेक्टर कंपनी बीईएमएल लिमिटेड (BEML Limited) को देश की पहली स्वदेशी बुलेट ट्रेन के निर्माण का ठेका मिला है। बीईएमएल को यह कॉन्ट्रैक्ट चेन्नई स्थित इंटीग्रल कोच फैक्ट्री (Integral Coach Factory) ने दिया है। इस परियोजना के तहत बीईएमएल को दो हाई-स्पीड ट्रेन सेट्स (High-Speed Trainsets) डिजाइन, मैन्युफैक्चर और कमीशन करने होंगे। यह एक महत्वपूर्ण कदम है जो भारत के हाई-स्पीड रेल नेटवर्क के विकास की दिशा में अहम साबित होगा।

प्रोजेक्ट का कुल मूल्य और कॉन्ट्रैक्ट की जानकारी 

बीईएमएल लिमिटेड ने रेगुलेटरी फाइलिंग में बताया कि उन्हें इंटीग्रल कोच फैक्ट्री, चेन्नई से दो हाई-स्पीड ट्रेन सेट्स का ऑर्डर मिला है। इन ट्रेन सेट्स में प्रत्येक ट्रेन में 8 कार होंगे, और एक कार की निर्माण लागत 27.86 करोड़ रुपये आंकी गई है। इस प्रकार, इस पूरे कॉन्ट्रैक्ट की कुल लागत 866.87 करोड़ रुपये है। इस लागत में डिजाइन, डेवलपमेंट और विभिन्न अन्य आवश्यकताओं का खर्च शामिल है, जिसमें जिंग्स, फिक्सचर्स, टूलिंग और टेस्टिंग फैसिलिटीज की व्यवस्था भी होगी। यह कॉन्ट्रैक्ट भारत में आगामी सभी हाई-स्पीड रेल प्रोजेक्ट्स के लिए उपयोगी होगा।

बुलेट ट्रेन की डिजाइन और निर्माण 

बीईएमएल का कहना है कि यह परियोजना भारत की हाई-स्पीड रेल यात्रा के लिए मील का पत्थर है। यह पहली बार है जब भारत में 280 किलोमीटर प्रति घंटे की गति से चलने वाली बुलेट ट्रेन को पूरी तरह से स्वदेशी रूप से डिजाइन और निर्मित किया जाएगा। बीईएमएल के बेंगलुरु स्थित रेल कोच कॉम्प्लेक्स में इन दो बुलेट ट्रेन सेट्स का निर्माण किया जाएगा। यह ट्रेन सेट्स 2026 के अंत तक तैयार होकर डिलीवर किए जाएंगे।

ये भी पढ़ें-Free LPG: 1.85 करोड़ लोगों को दिवाली का उपहार, सरकार देगी…

ट्रेन की सुविधाएं और आधुनिक तकनीक 

यह बुलेट ट्रेन पूरी तरह से वातानुकूलित होगी और चेयर-कार कॉन्फिगरेशन के साथ बनाई जाएगी। इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जिनमें रीक्लाइनिंग और रोटाटेबल सीट्स शामिल हैं। इसके अलावा, इंफोटेनमेंट सिस्टम्स, और जिन यात्रियों को चलने-फिरने में समस्या होती है, उनके लिए विशेष प्रावधान किए जाएंगे।

बीईएमएल का प्रदर्शन और स्टॉक की स्थिति 

इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट की घोषणा के बावजूद, बीईएमएल का स्टॉक मामूली गिरावट के साथ बंद हुआ। मंगलवार को बीईएमएल का शेयर 0.29% की गिरावट के साथ 3719.60 रुपये पर बंद हुआ। हालांकि, बीईएमएल एक मल्टीबैगर स्टॉक है और इसने पिछले दो वर्षों में 145% और पांच वर्षों में 323% का शानदार रिटर्न दिया है।

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version