Home बिजनेस Indian Flag Online Buying: लो जी घर बैठे ही ऑनलाइन मंगा लो...

Indian Flag Online Buying: लो जी घर बैठे ही ऑनलाइन मंगा लो तिरंगा, डिलीवरी एक दम फास्ट

Indian Flag Online Buying: इन दिनों स्वतत्रंता दिवस की धूम मची हुई है, पूरा देश तिरंगे में नहाया हुआ सा प्रतीत होता है, आप भी तिरंगे को अपने घर पर जरूर लगाएं

Indian Flag Online Buying:
Indian Flag Online Buying:

Indian Flag Online Buying: 15 अगस्त भारतीय इतिहास का सबसे खास दिन माना जाता है। हर व्यक्ति तिरंगे का सम्मान करता है। हर घर तिरंगा कैपेंन 9 अगस्त से शुरू होने जा रहा है और ये 15 अगस्त तक चलेगा। आपको बता दें कि भारत अपना 78वां इंडिपेंडेंस डे मनाने जा रहा है और इस कैपेंन में अगर आप भी पार्टिसिपेट करना चाहते हैं तो जल्दी से तिरंगा ऑर्डर कर लें, यहां पूरी उम्मीद है कि झट से ये आपके घर डिलीवर हो जाएगा। आजकल हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है।

Indian Flag Online Buying: ऑनलाइन ऑर्डर करें तिरंगा

अगर आपने अभी तक तिरंगा ऑर्डर नहीं किया है तो घर बैठे डिलीवरी हासिल कर सकते हैं, इसके लिए आप इंस्टेंट डिलीवरी ऐप ब्लिंकिट की मदद भी ले सकते हैं। इसके अलावा पोस्ट ऑफिस से भी घर बैठे तिरंगा हासिल कर सकते हैं, इसके लिए आपको कहीं जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी। जो भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस हो वहां आप इसको खरीद सकते हैं।

Indian Flag Online Buying: 10 से 20 मिनट में डिलीवरी

ब्लिंकिट से आपको 10 से 20 मिनट के अंदर के डिलीवरी मिल सकती है, बस तिरंगा सलेक्ट करना है और लोकेशन डालकर ऑर्डर प्लेस करना है और मिनटों में आपके घर इसकी डिलीवरी कर दी जाएगी।

पोस्ट ऑफिस से करें ऑर्डर

ब्लिकिंट के अलावा आप नेशनल फ्लैग को पोस्ट ऑफिस से भी ऑर्डर कर सकते हैं यहां पर आपको फ्री डिलीवरी हासिल करने का मौका मिलेगा। कोई भी नजदीकी पोस्ट ऑफिस से जाकर आप इंडियन फ्लैग को खरीद सकते हैं।

फ्लैग की कीमत

नेशनल फ्लैग की बात करें तो सभी पोस्ट ऑफिस में 25 रुपये में मिल रहा है और यहां से आप मात्र 25 रुपये में फ्लैग की डिलीवरी हासिल कर पाएंगे। इसमें फ्लैग की कीमत साइज परभी निर्भर करती है।

पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट

ऑनलाइन ऑर्डर करने के लिए, पोस्ट ऑफिस की ऑफिशियल वेबसाइट www.epostoffice.gov.in पर जाएं, यहां ऑनलाइन पेमेंट और कैश ऑन डिलीवरी भी सलेक्ट कर सकते हैं और यहां से ईजली इसको अपने लिए मंगा सकते हैं।

तिरंगा उत्सव में आप भी बढ़ चढ़ कर भाग लिजिए और अपने घर को तिरंगे से सजाइए और अपने दोस्तो व परिवार जनों को भई गिफ्ट कर सकते हैं

ये भी पढ़ें- http://Flipkart Flagship Sale Discount on iPhone 15 Plus: आईफोन 15 प्लस पर 14 हजार रुपये की बंपर छूट! चेक करें ये खास ऑफर

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Twitter , Kooapp और YouTube  पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबरे

Exit mobile version