Home बिजनेस Indian Railway: होली के त्यौहार पर घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म...

Indian Railway: होली के त्यौहार पर घर जाने के लिए चाहिए कंफर्म टिकट, तो जान लें बुकिंग करने का सही तरीका

Indian Railway: होली के मौके पर आप ट्रेन का टिकट आसानी से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुक कर सकते हैं. यहां आपको कंफर्म टिकट आसानी से मिल जाएगा.

Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway : होली पर काफी संख्या में लोग भारतीय ट्रेनों से आना-जाना करते हैं और अपने घर एक बड़ी संख्या में पहुंचते हैं। इसके लिए इंडियन रेलवे भी काफी मुस्तैद रहती है और कई ट्रेनों को इस अवसर पर चलवाती है।कोई भी त्योहार हो, तो ट्रेनों में भीड़ देखते ही बनती है, इसमें ट्रेन टिकट मिलना काफी मुश्किल हो जाता है।

होली बस आने ही वाली है। त्योहार मनाने के लिए आप भी घर जाना चाहते हैं तो ऐसे में आप अपने घर के लिए ट्रेन टिकट देख रहे हैं और मुश्किल ये आ रही है कि सभी सीटें फुल होने की वजह से असमर्थ है, तो चलिए जानते हैं आप कैसे कंफर्म तत्काल ट्रेन टिकट घर बैठे बुक कर सकते हैं।

ऐसे कर सकते हैं तत्काल ट्रेन टिकट बुक ( Indian Railway )

स्टेप 1

सबसे पहले तत्काल ट्रेन टिकट बुक करने के लिए आप पहले आईआरसीटीसी की ऑफिशियल वेबसाइट irctc.co.in/nget/train-search पर जाकर टैप करें। इसके बाद यहां लॉगिन कर लें।

स्टेप 2

अब जब इसके बाद आप उस स्टेशन को डालें, जहां से ट्रेवल शुरू करनी है और जहां पहुंचना है और यात्रा की तारीख भी तय करें, इसके साथ ही तत्काल का ऑप्शन भी सिलेक्ट करें और फिर उसमें से ट्रेन पर क्लिक करें, जिस पर यात्रा करनी है उसके बाद बर्थ पर क्लिक करें और फिर ‘एड/ मॉडिफाई लिस्ट’ में भरे हुए नामों के ऑप्शन पर क्लिक करें।

स्टेप 3:

इतना करने के बाद कैप्चा कोड को ध्यान से भरें और ऑनलाइन मोड से पेमेंट भी करें। ऐसा करते ही आपका तत्काल ट्रेन टिकट बुक हो जाएगा।

Also Read:Train Accident : एक ही ट्रैक पर आई दो ट्रेने, हुई जबरदस्त टक्कर, दोनों रेलगाड़ी के लोको पायलट गंभीर

Timings;- तत्काल स्लीपर सुबह 11 बजे और एसी की बुकिंग सुबह 10 बजे से होती है।

अभी भी ऐसी कई ट्रेनें हैं, जहां कई ट्रेनें खाली हैं और आप जल्द से जल्द अपनी टिकट को बुक करवा सकते हैं साथ ही परिवार वालों के साथ बढ़िया होली मना सकते हैं।

Also Read:Metro Train Features: अब Google Maps की मदद से जानिए मेट्रो ट्रेन की टाइमिंग शेड्यूल, प्लेटफॉर्म नंबर और रूट भी

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें TwitterKooapp और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा-तरीन खबर।

Exit mobile version