Home बिजनेस Indian Railway: यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला,...

Indian Railway: यात्रियों के सुरक्षा के लिए रेलवे ने लिया बड़ा फैसला, हर डिब्बे और कोच में लगेंगे CCTV कैमरे

Indian Railway: इंडियन रेलवे ने सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है। लगातार बढ़ रही अपराधीक घटनाओं को रोकने के लिए यह फैसला लिया गया है।

Indian Railway
Indian Railway

Indian Railway: इंडियन रेलवे ने यात्रियों के सुरक्षा के लिए एक बड़ा कदम उठाया है। रेलवे ने अब सभी यात्री कोचो में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला किया है। इसका ऐलान रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया है। रेलवे ने यात्री सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए 74000 डिब्बो और 15000 इंजनों में सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया है।

शनिवार को रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू द्वारा उत्तर रेलवे में प्रायोगिक तौर पर सीसीटीवी कैमरा लगाने का फैसला लिया गया। रेल मंत्रालय के द्वारा एक बयान जारी करके बताया गया है कि सभी यात्री डिब्बो और इंजनों में सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

कहां-कहां लगाया जाएगा सीसीटीवी कैमरा (Indian Railway)

यात्री डिब्बे : रेलवे के द्वारा एक कोच में 4 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा जिसमें से प्रत्येक प्रवेश मार्ग पर दो सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

रेल इंजन: सभी इंजन में 6 सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा। इनमें इंजन के आगे और पीछे और दो तरफ एक-एक सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा।

क्यों लगाया जा रहा है सीसीटीवी कैमरा?

भारतीय रेल को देश की लाइफ लाइन कहा जाता है और यह दुनिया के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है। रोजाना 13000 से अधिक की यात्री ट्रेन हमारे देश में चलती हैं जिसमें मेल एक्सप्रेस पैसेंजर और उपनगरीय ट्रेन शामिल है।अक्सर देखा जाता है की ट्रेन में चोरी छेड़छाड़ उत्पीड़न और अन्य अपराधी गतिविधियां होती है। ऐसी गतिविधियों को रोकने के लिए सीसीटीवी कैमरा लगाया जा रहा है।

अपराधी घटनाओं पर लगेगी लगाम

ट्रेन में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने से अपराधी घटनाओं पर लगाम लगेगी। लगातार हो रहे घटनाओं की वजह से रेलवे को आलोचनाओं का शिकार होना पड़ता है यही वजह है कि अब रेलवे इन घटनाओं पर लगाम लगाने का फैसला किया है। सीसीटीवी कैमरा रहने से ऐसी घटनाएं नहीं होगी। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा है कि जल्द से जल्द इस दिशा में काम शुरू कर दिया जाएगा। सभी ट्रेनों में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे।

Also Read: Indian Railway Rule: ट्रेन में सफर के दौरान लेकर जाते हैं घर से बना खाना तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना लग जाएगा भारी जुर्माना

तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google NewsTwitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजातरीन खबर।

Exit mobile version