Indian Railway: ट्रेन में रोजाना करोड़ों की संख्या में लोग सफर करते हैं। सफर के दौरान यात्रियों को कोई परेशानी ना हो इस बात का विशेष ख्याल रेलवे के द्वारा रखा जाता है। आप भी अगर ट्रेन से सफर करते हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी सामने आ रही है। अब ट्रेनों में बेहद कम रेट में भोजन मिलेगा। रेल मंत्रालय के द्वारा शाकाहारी फूड के रेट में बदलाव किया गया है। अब ₹80 में मात्र खाना मिल जाएगा।
यहां देखिए नया रेट कार्ड (Indian Railway)
रेल मंत्रालय ने अपने ट्वीट में बताया कि स्टेशन पर मिलने वाले वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) की कीमत 70 रुपये है, जबकि ट्रेनों में इसकी कीमत 80 रुपये है। रेल मंत्रालय ने बताया कि वेज मील (स्टैंडर्ड कैसरोल) के मेन्यू में प्लेन चावल (150 ग्राम), गाढ़ी दाल या सांभर (150 ग्राम), दही (80 ग्राम), 2 पराठा या 4 रोटी (100 ग्राम), सब्जी (100 ग्राम) और अचार का पैकेट (12 ग्राम) दिया जाता है।
मनमानी नहीं कर सकते कर्मचारी
कोई भी कर्मचारी खाना को लेकर मनमानी नहीं कर सकता। खाने को लेकर अगर कोई कर्मचारी मनमानी करता है तो आप 139 पर कॉल करके शिकायत कर सकते हैं. आप चाहे तो रेल वन एप पर भी शिकायत कर सकते हैं। अगर आपको लगता है कि कोई तय रेट से अधिक पर खाना बेच रहा है तो आप तुरंत शिकायत दर्ज कराये।
समय पर सीट पर मिलेगा खाना
इंडियन रेलवे के नए नियम के अनुसार अब समय पर सीट पर आपको खाना मिल जाएगा। रात 10:00 बजे से पहले खाना आ जाएगा। रेलवे के इस नए नियम से ट्रेन में सफर करने वाले करोड़ों लोगों को फायदा होगा।
रेलवे के द्वारा समय-समय पर नियमों में बदलाव किया जाता है ताकि सफर के दौरान यात्रियों को किसी भी तरह की समस्याओं का सामना नहीं करना पड़े। अभी कुछ समय पहले ही रेलवे ने आईआरसीटीसी के अकाउंट को आधार कार्ड से जोड़ने का फैसला किया ताकि टिकट बुकिंग में भ्रष्टाचार को रोका जा सके। 15 तारीख से ओटीपी के बिना टिकट बुक नहीं हो पाएगा।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें। Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबरें