
Indian Railway: दूरी लंबी हो या छोटी लोग ट्रेन से ही तय करना चाहते हैं, क्योंकि ट्रेन से सफर करना बेहद आरामदायक होता है और कम खर्चीला भी होता है। लंबी दूरी के सफर में तो ज्यादा लोग ट्रेन को ही सफर का अच्छा विकल्प मानते हैं। कई बार ऐसा होता है की चलती ट्रेन में तबियत बिगड़ जाती है ऐसे में लोग मुसीबत में फंस जाते हैं।
कई ऐसे लोग होते हैं जिन्हें मौसम बदलने की वजह से तबीयत खराब होने की शिकायत रहती है। ऐसी स्थिति में ट्रेन में दिक्कतें काफी बढ़ जाती है। इंडियन रेलवे अपनी यात्रियों को सिर्फ बेडशीट या पानी और अच्छा खाना ही नहीं देता बल्कि उनके सेहत का भी पूरा ख्याल रखना है। आपको बता दे की तबीयत बिगड़ने पर रेलवे के द्वारा मेडिकल हेल्थ की सुविधा भी उपलब्ध कराई जाती है।
ट्रेन में होते हैं डॉक्टर (Indian Railway)
ज्यादातर लोगों को यह पता नहीं होता है की लंबी दूर वाली ट्रेनों में अच्छे डॉक्टर भी रहते हैं जरूरत पड़ने पर आप TTE से संपर्क कर डॉक्टर के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं जो यात्रा के दौरान आपका सही उपचार करेंगे और दवाइयां उपलब्ध कराएंगे।
TTE के पास भी रहती है दवाइयां
TTE के पास एक फर्स्ट एड बॉक्स होता है जिसमें उल्टी बुखार सिर दर्द जैसी सामान्य समस्याओं का दवाई होता है। आप उनसे मदद मांग कर प्राथमिक उपचार कर सकते हैं।
इस हेल्पलाइन नंबर पर कर सकते हैं कॉल
अगर स्थिति गंभीर है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आप हेल्पलाइन नंबर 139 पर कॉल करके या एसएमएस भेजकर रेलवे से हेल्प मांग सकते हैं। इसके अलावा ट्रेन में सुरक्षा हेल्पलाइन नंबर 182 है।
ट्रेन में यात्रा करेंगे दौरान अगर आप फोन कॉल डॉक्टर को बुलाते हैं तो आपको 138 पर कॉल करना होगा। कॉल करने के बाद अगले स्टेशन पर आपको डॉक्टर मिल जाएंगे। हालांकि इसके लिए आपको ₹100 खर्च भी करना होगा। अगर कोई बड़ी इमरजेंसी हो जाती है तो आपको 139 पर कॉल करना है या TTE या ट्रेन गार्ड से संपर्क करना है।
तमाम खबरों के लिए हमें Facebook पर लाइक करें Google News, Twitter और YouTube पर फॉलो करें।Vidhan News पर विस्तार से पढ़ें ताजा–तरीन खबर।